ETV Bharat / city

मां की चिता को मुखाग्नि देकर वापस ड्यूटी पर लौटा होमगार्ड का जवान - जोधपुर में कोरोना

कोरोना के खिलाफ जंग में अपने घर परिवार को छोड़कर कोरोना वॉरियर्स जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में जोधपुर के रिक्तिया भेरूजी चौराहा पर यातायात व्यवस्था को सुचारू करवाने के लिए तैनात होमगार्ड नरेंद्र सिंह खींची ने अपनी मां के निधन के अगले दिन फिर से ड्यूटी पर लौट आए हैं. बुधवार को उनकी मां का निधन हुआ था.

Corona Warriors News, Corona in Jodhpur
मां की चिता को मुखाग्नि देकर वापस ड्यूटी पर लौटा होमगार्ड का जवान
author img

By

Published : May 14, 2020, 7:40 PM IST

जोधपुर. कोरोना के खिलाफ इस जंग में चिकित्सा कर्मी, नगर निगम सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी के साथ होमगार्ड के जवान भी अपना योगदान दे रहे हैं. ऐसे ही एक होमगार्ड नरेंद्र सिंह खींची जिनकी माता का देहांत बुधवार 13 मई को हो गया था और वे ड्यूटी से अपने गांव गए. अपनी मां को मुखाग्नि देकर अब वे फिर से गुरुवार को ड्यूटी पर लौट गए. एक दिन बाद कोरोना के दौरान लगाई गई ड्यूटी पर तैनात हैं.

मां की चिता को मुखाग्नि देकर वापस ड्यूटी पर लौटा होमगार्ड का जवान

होमगार्ड के जवान नरेंद्र सिंह का कहना है कि उनकी माताजी पिछले काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी. बुधवार को उनका देहांत हो गया. देहांत होने की सूचना मिलने पर वह जोधपुर से अपने गांव पहुंचे और दाह संस्कार में शामिल होकर अपनी माता को मुखाग्नि दी. उसके बाद वे फिर से गुरुवार को कोरोना के खिलाफ चल रही इस जंग में अपनी ड्यूटी पर लौट गए.

पढ़ें- अभिभावकों को नहीं मिली हाईकोर्ट से राहत, स्कूल फीस माफी को लेकर दायर जनहित याचिका खारिज

होमगार्ड नरेंद्र सिंह की ड्यूटी रिक्तिया भेरूजी चौराहा पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से करवाने को लेकर लगी हुई है. देखा जाए तो वैश्विक महामारी कोरोना में ये कोरोना वॉरियर घर परिवार से दूर रहकर भी अपना फर्ज निभा रहे हैं.

जोधपुर. कोरोना के खिलाफ इस जंग में चिकित्सा कर्मी, नगर निगम सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी के साथ होमगार्ड के जवान भी अपना योगदान दे रहे हैं. ऐसे ही एक होमगार्ड नरेंद्र सिंह खींची जिनकी माता का देहांत बुधवार 13 मई को हो गया था और वे ड्यूटी से अपने गांव गए. अपनी मां को मुखाग्नि देकर अब वे फिर से गुरुवार को ड्यूटी पर लौट गए. एक दिन बाद कोरोना के दौरान लगाई गई ड्यूटी पर तैनात हैं.

मां की चिता को मुखाग्नि देकर वापस ड्यूटी पर लौटा होमगार्ड का जवान

होमगार्ड के जवान नरेंद्र सिंह का कहना है कि उनकी माताजी पिछले काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी. बुधवार को उनका देहांत हो गया. देहांत होने की सूचना मिलने पर वह जोधपुर से अपने गांव पहुंचे और दाह संस्कार में शामिल होकर अपनी माता को मुखाग्नि दी. उसके बाद वे फिर से गुरुवार को कोरोना के खिलाफ चल रही इस जंग में अपनी ड्यूटी पर लौट गए.

पढ़ें- अभिभावकों को नहीं मिली हाईकोर्ट से राहत, स्कूल फीस माफी को लेकर दायर जनहित याचिका खारिज

होमगार्ड नरेंद्र सिंह की ड्यूटी रिक्तिया भेरूजी चौराहा पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से करवाने को लेकर लगी हुई है. देखा जाए तो वैश्विक महामारी कोरोना में ये कोरोना वॉरियर घर परिवार से दूर रहकर भी अपना फर्ज निभा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.