जोधपुर. शहर के पावटा चौराहे पर स्कूटी से जा रहे पति-पत्नी को एक तेज गति से आ रही कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे में दोनों पति-पत्नी सड़क पर उछल कर गिर गए. पत्नी लगभग बेहोश हो गई. बड़ी मुश्किल से पति को लोगों ने खड़ा किया. दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया.
पढे़ं: लॉकडाउन में नौकरी जाने के बाद आत्महत्या कर रहे युवक को पुलिसवाले ने बचाया
खास बात यह है कि जिस ट्रैफिक एएसआई मूलसिंह ने पति-पत्नी को अस्पताल पहुंचाया. उसी ने गुरुवार को एक युवक को सुसाइड करने से बचाया था. एएसआई मूलसिंह ने बताया कि मेरी ड्यूटी पर जालोरी गेट पर है. मैं अपने घर से ड्यूटी पर जा रहा था. इस दौरान पावटा चौराहे के समीप मेरे से थोड़ा आगे एक एक्टिवा पर पति-पत्नी जा रहे थे. जिन्हें पीछे से तेज रफ्तार के साथ आ रही एक कार ने टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही पति-पत्नी उछल कर नीचे गिर पड़े. नीचे गिरते ही महिला बेहोश हो गई. पति को भी चोटें आई हैं.
ट्रैफिक पुलिसवाले ने तुरंत अपनी बाइक रोकी और दोनों को संभाला. इसके बाद कुछ लोगों की मदद से एक ऑटो को रुकवा कर घायल महिला और उसके पति को पावटा सेटेलाइट अस्पताल पहुंचाया.