जोधपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार कर रहे हैं कि राजस्थान में इस बार भी कांग्रेस की सरकार रिपीट (Rajasthan Congress government repeat) होगी. उनका कहना है कि राजस्थान में एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस की परिपाटी खत्म होगी. कांग्रेस सरकार रिपीट करेगी. इस पर वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा है कि सरकार अच्छा काम करेगी तो जरूर रिपीट होगी.
वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी का मानना है कि सरकार अच्छा काम करेगी तो जरूर रिपीट होगी. शुक्रवार को मंत्री बनने के बाद पहली बार जोधपुर आए हेमाराम चौधरी से पूछा गया कि क्या अब तक काम सही नहीं हुआ? तो उनका कहना था कि नया मंत्रिमंडल बना है इससे काम का बंटवारा हुआ है. पहले एक व्यक्ति के पास पांच काम थे अब यह काम अलग-अलग व्यक्ति करेंगे तो ज्यादा लोग जुड़ेंगे तो जनता तक ज्यादा काम पहुंचेगा. जाहिर है कि हेमाराम का इशारा अशोक गहलोत कैबिनेट पुनर्गठन (Ashok Gehlot cabinet reorganization) की ओर था.
पायलट कैंप के नेता (pilot camp leader) हेमाराम चौधरी ने कहा कि काम का बंटवारा होने से सरकार की साख बढ़ेगी और अच्छा काम होगा. ऐसे में राजस्थान में जरूर दोबारा सरकार बनेगा. चौधरी ने कहा कि अब मैं एक क्षेत्र तक सीमित नहीं हूं पूरा राजस्थान मेरे लिए एक है और मैं मानता हूं कि जो जिम्मेदारी मुझे मिली है उसे पूरी तरह निभाऊंगा.