जोधपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जोधपुर (ग्रामीण) से एक घूसखोर हेड कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया. हेड कॉन्स्टेबल नेमाराम उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा सेंटर पर तैनात था. शिकायत के आधार पर छापा मारकर ACB ने इसे रंगे हाथों दबोचा. बताया जा रहा है कि पैसों के बदले नेमाराम, परिवादी को झूठे मामले से छुटकारा दिलाना चाहता था.
पुलिस उप निरीक्षक परीक्षाः फर्जी अभ्यर्थी को बिठाकर परीक्षा दिलाने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि परिवादी विजय सिंह ने पुलिस (थाना बनाड़) में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने बताया था कि एक जमीन पर (ग्राम उचियाड़ा के खसरा नंबर 17 में) कुछ लोग अतिक्रमण (Illegal Encroachment) कर रहे थे. इससे उसके घर का रास्ता बंद हो गया था. इस प्रकरण की जांच हेड कॉन्स्टेबल नेमाराम को दी गई. जो बनाड़ थाने की पुलिस चौकी डिगाडी पर तैनात है.
नेमाराम हेड कॉन्स्टेबल ने 28 तारीख को इस प्रकरण में परिवादी विजय सिंह पर दबाव बना कर सरपंच हरिराम और वार्ड पंच गजेंद्र से मिलकर राजीनामा करवा दिया. इस एवज में उसने परिवादी से 20 हजार की डिमांड रखी. पीड़ित ने 6 हजार रुपए चुका भी दिए. उसने (पीड़ित) वादा किया कि वो शेष 14000 राशि बाद में दे देगा.
14,000 का भुगतान न किए जाने पर नेमाराम ने परिवादी के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करवा दिया. इस मुकदमे की जांच भी नेमाराम हेड कांस्टेबल को दी गई. आरोपी Head Constable लगातार परिवादी को रिश्वत की राशि के लिए परेशान करता रहा. तंग आकर परिवादी ने 13 सितंबर को एसीबी (ACB) के सामने अपनी रिपोर्ट पेश की. मामले का सत्यापन करवाया गया.
ACB ने फिर जाल बुना और बुधवार सुबह उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा के केंद्र (SI Entrance Exam) ग्लोबल स्कूल गोदारों की ढाणी से, हेड कांस्टेबल नेमाराम को 10 हजार की राशि लेते रंगे हाथों दबोच लिया. उस समय आरोपी ड्यूटी कर रहा था.
ACB ने घूसखोर हेड कॉन्स्टेबल से 10 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं. इसके साथ ही ACB ने प्रकरण से जुड़ी फाइलें और दस्तावेज भी जब्त कर लिया है.