जोधपुर. पाली रोड पर मोगड़ा के पास शनिवार सुबह गुजरात से आए पर्यटकों की कार की एक खड़े ट्रक से भिड़ गई. भिड़ंत में कार चालक की मृत्यु हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती करवाया गया है.
पुलिस ने बताया कार सवार सभी लोग गुजरात से घूमने के लिए निकले थे. उन्हें शनिवार को मंडोर पहुंचना था, लेकिन सुबह करीब 9 बजे पाली रोड पर मोगरा के पास उनकी गाड़ी एक खड़े ट्रक में जा घुसी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पर्यटकों की गाड़ी के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए.
पढ़ें: चूरू: दो ट्रकों में टक्कर के बाद भीषण आग लगने से 2 लोग जिंदा जले, और लोगों के मरने की आशंका
टक्कर में पर्यटकों की कार के चालक को गंभीर चोट आई, जिसके चलते उसकी मृत्यु हो गई. उसकी पहचान केवल शेट्टी के रूप में हुई है. जबकि, 9 लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल के ट्रामा सेंटर लाया गया. घायल पर्यटक ने बताया कि रात करीब 11.30 बजे करीब 15 लोग अहमदाबाद से घूमने निकले थे, लेकिन सुबह अचानक यह हादसा हो गया. मृतक का शव एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.