जोधपुर. सूर्यनगरी में ट्रेनों में होने वाली चोरियों को लेकर जीआरपी सख्त नजर आ रही है. पहले ट्रेनों में यात्रियों के पास मोबाइल सहित अन्य सामान चोरी हो जाते थे. जिसको लेकर जीआरपी ने चोरी की वारदातों को रोकने के लिए एक टीम बनाई गई .जिसको लेकर टीम ने कार्रवाई करते हुए एक युवती का स्मार्टफोन और पर्स चोरी करने की वारदात का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों से मोबाइल और पर्स भी बरामद कर लिया गया है.
जीआरपी थानाधिकारी रविंद्र बोथरा ने बताया कि जीआरपी एसपी ममता राहुल के निर्देशन पर रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों में चोरी की बढ़ती वारदातों को रोकने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. महिला द्वारा चोरी की रिपोर्ट देने के बाद पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू करते हुए 2 संदिध युवकों को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की.
पूछताछ में दोनों युवकों ने चोरी की वारदात करना कबूल किया. जिस पर पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि दोनों युवक आदतन चोर है और इनके खिलाफ चोरी के कई मुकदमें दर्ज है. पुलिस द्वारा दोनों चोरों को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने दोनों को न्याय अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए.