जोधपुर. रातानाड़ा थाना इलाके में शादी से 12 दिन पहले दुल्हा अपनी प्रेमिका के साथ भाग गया. लड़की के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड़की को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
मामला रातानाड़ा थाना क्षेत्र का है जहां 13 नवंबर को बादल नायक की शादी उसके परिवार वालों ने तय की थी. लेकिन बादल का किसी और लड़की के साथ प्रेम प्रसंग होने के चलते रविवार को वो अपनी प्रेमिका को भगा कर ले गया. लड़की के घर समय पर नहीं पहुंचने से परिजनों ने थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया.
पढ़ें. जयपुर: कहीं शादी का झांसा देकर तो कहीं अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर किया दुष्कर्म
इसके बाद मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. हालांकि दोनों बालिग हैं और पूछताछ में दोनों ने इच्छा के साथ जाने की बात कही. फिलहाल पुलिस ने दोनों को अपने परिवार के साथ भेज दिया और मामले की जांच की जा रही है.