जोधपुर. जिले के बालेसर थाना अंतर्गत शुक्रवार एक 15 साल की किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. हालांकि, पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. पुलिस का कहना है कि मेडिकल जांच के बाद ही इसकी पुष्टि की जाएगी. क्योंकि, पीड़िता नशे की हालत में है, उससे विस्तृत बात करना संभव नहीं है. घटना की जानकारी सामने आने के बाद बालेसर पुलिस पीड़िता को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां उसका उपचार शुरू किया गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील पवार भी मौके पर पहुंचे. वहीं, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. धनपत गुर्जर, राज्य बाल आयोग के अध्यक्ष संगीता बेनीवाल भी अस्पताल पहुंची.
परिजनों ने पुलिस, बाल कल्याण समिति और बाल आयोग के अध्यक्ष को बताया कि दोपहर करीब 4 बजे की घटना है. ज्वेलरी का काम करने वाले दो लोगों ने पीड़िता को अपनी दुकान पर बुलाया और उसे नशीला पदार्थ पिलाया. पीड़िता को बेहोशी की हालत में छोड़कर दोनों दुकान से भाग गए लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को इत्तिला दी. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉक्टर धनपत गुर्जर ने बताया कि पीड़िता को नशीला पदार्थ का सेवन करवाया गया था. उसके माता पिता नहीं है.
देर रात को जयपुर से जोधपुर पहुंची राज्य बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल भी सीधे अस्पताल गई और पीड़िता से मुलाकात की. डॉक्टरों को उपचार के निर्देश दिए बेनीवाल ने बताया कि पीड़िता डरी हुई है. सामान्य होने पर उसके बयान होंगे. वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील पंवार ने बताया कि शाम करीब 4 बजे की घटना है. पीड़िता लावारिस अवस्था में उस दुकान पर नशे की हालत में मिली थी, जिसे पुलिस उपचार के लिए उम्मेद अस्पताल आई है. दुष्कर्म की पुष्टि मेडिकल के बाद होगी.