ETV Bharat / city

ग्रामीणों की कोरोना से जंग: रंग लाई जागरूकता, अभी तक कोरोना मुक्त है 'गजसिंहपुरा गांव'

author img

By

Published : Jun 20, 2020, 10:14 PM IST

Etv Bharat की टीम जोधपुर के भोपालगढ़ तहसील से 25 किलोमीटर दूर गजसिंहपुरा गांव पहुंची. फिलहाल, यह गांव अभी तक कोरोना मुक्त है. इसके लिए यहां हर ग्रामीण सैनिक की तरह कोरोना वायरस को हराने के लिए लड़ रहा है. गांव के चप्पे-चप्पे पर गांव के लोग कोरोना योद्धा बनकर नजर रखे हुए हैं.

jodhpur news  gajsinghpura village in bhopalgarh  bhopalgarh news  corona free gajsinghpura village  gajsinghpura village news  corona virus in rajasthan  corona virus in jodhpur
रगं लाई ग्रामीणों की जागरुकता

भोपालगढ़ (जोधपुर). कोरोना वायरस ने शहर के साथ-साथ अब गावों में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. लोग इससे बचे रहें, इसके लिए घरों में हैं. शहरी क्षेत्रों के लोग गांव की तरफ तेजी से पलायन कर रहे हैं. ऐसे में गावों में खतरा बढ़ता जा रहा है. 70 फीसदी गांव वाली मरुधरा में गांव के लोग कैसे सुरक्षित रह पाएंगे, क्या ग्रामीण कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तैयार हैं? इसी का जायजा लेने के लिए भोपालगढ़ तहसील में स्थित गजसिंहपुरा गांव पहुंची.

रगं लाई ग्रामीणों की जागरुकता

नागौर और जोधपुर जिले की सीमा पर स्थित यह गांव मैदानी क्षेत्र पर बसा हुआ है. यहां की आबादी करीब 10 हजार से ज्यादा है. कोरोना वायरस की वजह से यहां पर चुनाव नहीं हो पाने से गांव में सरपंच और पंच नहीं हैं. इस गांव के लिए सुकून देने वाली बात यह है कि अभी तक यहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज नहीं मिला है.

यह भी पढ़ेंः SPECIAL: जोधपुर में बढ़ रहा Corona का कहर, Unlock में हर दिन सामने आ रहे 45 नए केस

जब प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ना शुरू हुए और सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया. तब इस गांव के लोगों ने भी सरकार के निर्देशों का पालन करना अपना कर्तव्य समझा. गांव के लोगों ने पहले तो गांव के सभी रास्तों पर स्थानीय पेंटर के मध्यम से कोरोना के प्रति जागरुक करने के लिए स्लोगन और पेंटिंग बनवाई. गांव में जो भी शख्स आता है, पेंटिंग के जरिए कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरुक हो जाता है.

jodhpur news  gajsinghpura village in bhopalgarh  bhopalgarh news  corona free gajsinghpura village  gajsinghpura village news  corona virus in rajasthan  corona virus in jodhpur
800 से ज्यादा को मनरेगा में रोजगार

गांव के बाहर बेरिकेड्स

ग्रामीणों ने गांव में आने वाले रास्तों को बल्ली और बांस के जरिए बंद कर दिया है. ना कोई गांव के अंदर आता है और ना गांव के कोई बाहर जाता है. गांव के बाहर भी बैरिकेडिंग लगाई गई है. गांव के बड़े बुजुर्ग बताते हैं कि गांव में आने-जाने वालों पर नजर रखने और उसकी पूरी डिटेल मेंटेन करने के लिए पीईईओ राजूराम खदाव और ग्राम विकास अधिकारी भंवरलाल बोराणा की अगुवाई में युवाओं की एक कमेटी बनाई गई है. यह कमेटी रात दिन रास्तों पर नजर रख रही है. ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति गांव में ना आ सके. अगर कोई आता भी है तो उसके लिए गांव में सरकार की तरफ से बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिन रहना पड़ता है.

यह भी पढ़ेंः भोपालगढ़ में नगर पालिका गठन की अधिसूचना जारी, केक काटकर जताई ग्रामीणों ने खुशी

वैसे तो गजसिंहपुरा गांव ग्राम पंचायत है. लेकिन लॉकडाउन की वजह से चुनाव नहीं हो सके, जिसकी वजह से यहां सरपंच नहीं है. इसके अलावा प्रधान और वार्ड पंच भी नहीं हैं. गजसिंहपुरा ग्राम पंचायत भोपालगढ़ पंचायत समिति के अंतर्गत आती है. फिलहाल, ग्राम पंचायत सचिव बतौर प्रशासक यहां काम संभाल रहे हैं. कोई जनप्रतिनिधि नहीं होने के बाद भी यहां के लोग कोरोना काल में मिलजुल कर रहते हैं और एक दूसरे की मदद कर रहे हैं.

jodhpur news  gajsinghpura village in bhopalgarh  bhopalgarh news  corona free gajsinghpura village  gajsinghpura village news  corona virus in rajasthan  corona virus in jodhpur
गांव के बाहर बेरिकेड्स

युवाओं की टीमें पहुंचाती हैं राहत सामग्री

गजसिंहपुरा गांव में भामाशाह और सरकार की तरफ से आने वाली राहत सामग्री के लिए भी युवाओं की एक टीम बनाई गई है, जिसकी जिम्मेदारी जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचने की है. ये युवा गांव में सोशल डिस्टेंसिंग पालन, हर व्यक्ति मास्क लगा रहा है या नहीं इसकी निगरानी रखते हैं. अगर कोई घर से बाहर बिना मास्क के नजर आता है तो उसे समझाते हैं. 10 हजार से ज्यादा आबादी वाले इस गांव में हर समाज के लोग रहते हैं. गजसिंहपुरा गांव के लोग कोरोना काल में सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए दिखे.

800 से ज्यादा को मनरेगा में रोजगार

कोरोना वायरस में लोगों के सामने रोजगार की समस्या उत्पन्न होने पर ग्राम पंचायत की ओर से 800 से ज्यादा नरेगा श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाकर उनके वित्तीय संकट को भी दूर करने में पहल की है. गजसिंहपुरा गांव में स्कूल के वेलनेस सेंटर और पूरे गांव में समुचित व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही सैनिटाइज करवाना, मास्क वितरण करने में भी अहम कार्य किया गया.

भोपालगढ़ (जोधपुर). कोरोना वायरस ने शहर के साथ-साथ अब गावों में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. लोग इससे बचे रहें, इसके लिए घरों में हैं. शहरी क्षेत्रों के लोग गांव की तरफ तेजी से पलायन कर रहे हैं. ऐसे में गावों में खतरा बढ़ता जा रहा है. 70 फीसदी गांव वाली मरुधरा में गांव के लोग कैसे सुरक्षित रह पाएंगे, क्या ग्रामीण कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तैयार हैं? इसी का जायजा लेने के लिए भोपालगढ़ तहसील में स्थित गजसिंहपुरा गांव पहुंची.

रगं लाई ग्रामीणों की जागरुकता

नागौर और जोधपुर जिले की सीमा पर स्थित यह गांव मैदानी क्षेत्र पर बसा हुआ है. यहां की आबादी करीब 10 हजार से ज्यादा है. कोरोना वायरस की वजह से यहां पर चुनाव नहीं हो पाने से गांव में सरपंच और पंच नहीं हैं. इस गांव के लिए सुकून देने वाली बात यह है कि अभी तक यहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज नहीं मिला है.

यह भी पढ़ेंः SPECIAL: जोधपुर में बढ़ रहा Corona का कहर, Unlock में हर दिन सामने आ रहे 45 नए केस

जब प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ना शुरू हुए और सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया. तब इस गांव के लोगों ने भी सरकार के निर्देशों का पालन करना अपना कर्तव्य समझा. गांव के लोगों ने पहले तो गांव के सभी रास्तों पर स्थानीय पेंटर के मध्यम से कोरोना के प्रति जागरुक करने के लिए स्लोगन और पेंटिंग बनवाई. गांव में जो भी शख्स आता है, पेंटिंग के जरिए कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरुक हो जाता है.

jodhpur news  gajsinghpura village in bhopalgarh  bhopalgarh news  corona free gajsinghpura village  gajsinghpura village news  corona virus in rajasthan  corona virus in jodhpur
800 से ज्यादा को मनरेगा में रोजगार

गांव के बाहर बेरिकेड्स

ग्रामीणों ने गांव में आने वाले रास्तों को बल्ली और बांस के जरिए बंद कर दिया है. ना कोई गांव के अंदर आता है और ना गांव के कोई बाहर जाता है. गांव के बाहर भी बैरिकेडिंग लगाई गई है. गांव के बड़े बुजुर्ग बताते हैं कि गांव में आने-जाने वालों पर नजर रखने और उसकी पूरी डिटेल मेंटेन करने के लिए पीईईओ राजूराम खदाव और ग्राम विकास अधिकारी भंवरलाल बोराणा की अगुवाई में युवाओं की एक कमेटी बनाई गई है. यह कमेटी रात दिन रास्तों पर नजर रख रही है. ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति गांव में ना आ सके. अगर कोई आता भी है तो उसके लिए गांव में सरकार की तरफ से बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिन रहना पड़ता है.

यह भी पढ़ेंः भोपालगढ़ में नगर पालिका गठन की अधिसूचना जारी, केक काटकर जताई ग्रामीणों ने खुशी

वैसे तो गजसिंहपुरा गांव ग्राम पंचायत है. लेकिन लॉकडाउन की वजह से चुनाव नहीं हो सके, जिसकी वजह से यहां सरपंच नहीं है. इसके अलावा प्रधान और वार्ड पंच भी नहीं हैं. गजसिंहपुरा ग्राम पंचायत भोपालगढ़ पंचायत समिति के अंतर्गत आती है. फिलहाल, ग्राम पंचायत सचिव बतौर प्रशासक यहां काम संभाल रहे हैं. कोई जनप्रतिनिधि नहीं होने के बाद भी यहां के लोग कोरोना काल में मिलजुल कर रहते हैं और एक दूसरे की मदद कर रहे हैं.

jodhpur news  gajsinghpura village in bhopalgarh  bhopalgarh news  corona free gajsinghpura village  gajsinghpura village news  corona virus in rajasthan  corona virus in jodhpur
गांव के बाहर बेरिकेड्स

युवाओं की टीमें पहुंचाती हैं राहत सामग्री

गजसिंहपुरा गांव में भामाशाह और सरकार की तरफ से आने वाली राहत सामग्री के लिए भी युवाओं की एक टीम बनाई गई है, जिसकी जिम्मेदारी जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचने की है. ये युवा गांव में सोशल डिस्टेंसिंग पालन, हर व्यक्ति मास्क लगा रहा है या नहीं इसकी निगरानी रखते हैं. अगर कोई घर से बाहर बिना मास्क के नजर आता है तो उसे समझाते हैं. 10 हजार से ज्यादा आबादी वाले इस गांव में हर समाज के लोग रहते हैं. गजसिंहपुरा गांव के लोग कोरोना काल में सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए दिखे.

800 से ज्यादा को मनरेगा में रोजगार

कोरोना वायरस में लोगों के सामने रोजगार की समस्या उत्पन्न होने पर ग्राम पंचायत की ओर से 800 से ज्यादा नरेगा श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाकर उनके वित्तीय संकट को भी दूर करने में पहल की है. गजसिंहपुरा गांव में स्कूल के वेलनेस सेंटर और पूरे गांव में समुचित व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही सैनिटाइज करवाना, मास्क वितरण करने में भी अहम कार्य किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.