जोधपुर. फलौदी उप कारागृह से 16 बंदियों के फरार होने पर स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. सोमवार देर रात जारी अपने बयान में शेखावत ने कहा कि राजस्थान की कानून व्यवस्था को सूली पर चढ़ाने के बाद अब कारागृह व्यवस्था की भी हालत नाजुक है. उन्होंने ट्वीट करते हुए तंज कसा कि शुक्र है कि राज्य के पड़ोसी देश से लगे बॉर्डर की व्यवस्था इनके पास नहीं है, अन्यथा राजस्थान सरकार अपनी विफलताओं में विश्व में अव्वल आती. गौरतलब है कि जोधपुर जिले के फलौदी उप कारागृह से सोमवार देर शाम 16 बंदी फरार हो गए.
पढ़ें: जोधपुर: पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च डालकर फलौदी जेल से 16 कैदी फरार, जिलेभर में तलाश जारी
क्या है मामला
बता दें कि सोमवार शाम करीब 8.30 बजे एसडीएम कार्यालय परिसर में स्थित उप कारागृह फलौदी से 16 कैदी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च झोंककर फरार हो गए. घटना उस वक्त की है, जब कारागृह में खाना बन रहा था. कैदियों ने तैयार गर्म सब्जी भी पुलिसकर्मियों पर झोंक दी. उप कारागृह में हुई इस घटना से हड़कंप मच गया. बंदियों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं.