जोधपुर. लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिए बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने निशाना (Union Minister Shekhawat Targeted Rahul Gandhi) साधा है. ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि राहुल गांधी जी, वास्तव में भारत के दो दृष्टिकोण हैं. एक का नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं, जिसने सबका साथ सबका विकास सुनिश्चित किया है. वहीं, दूसरा आपके परिवार के एक नियम का, जो केवल खुद के विकास की परवाह करता था.
पढ़ें : rahul gandhi two india remark : नकवी का करारा जवाब, कहा- खत्म हुई परिवारों की पॉलिटिकल परिक्रमा
शेखावत ने कहा कि आपने अपनी पार्टी लगभग समाप्त कर ली है. पहले इसे ठीक करें और फिर देश की चिंता करें. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी जी, भारत सिर्फ एक राष्ट्र ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे प्राचीन सभ्यताओं में से एक है. इसे संरक्षित करना हमारा संवैधानिक कर्तव्य है.
क्या कहा था राहुल गांधी ने...
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान लोक सभा में राहुल गांधी ने कहा था कि गरीबों-अमीरों के हिंदुस्तान के बीच खाई बढ़ रह रही है. उन्होंने कहा था कि दो हिंदुस्तान बन रहे हैं; अमीरों का हिंदुस्तान, गरीबों का हिंदुस्तान, दोनों के बीच खाई लगातार बढ़ती जा रही है. इस दौरान उन्होंने संविधान का जिक्र करते हुए कहा, भारत यूनियन ऑफ स्टेट के रूप में जाना जाता है. संविधान में इसे नेशन नहीं कहा गया है. राहुल ने कहा कि भारत कोई किंगडम नहीं है. उन्होंने सरकार से मुखातिब होते हुए कहा, आप (सरकार) कितनी भी कोशिश कर लें, देश के लोगों पर कभी रूल नहीं कर सकेंगे.