ETV Bharat / city

जोधपुरः सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख की ठगी

जोधपुर में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर आम जनता के साथ ठगी करने के कई मामले सामने आते रहे हैं. इसी क्रम में शास्त्रीनगर थाना पुलिस में भी एक मामला सामने आया है. जहां एक युवक अनिल भूरिया ने पीड़ित युवक को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर उसके साथ 5 लाख रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित ने इस संबंध में शास्त्री नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

author img

By

Published : Nov 7, 2019, 8:25 PM IST

Fraud of 5 lakhs 5 लाख की ठगी jodhpur news, जोधपुर न्यूज,

जोधपुर. शहर में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. युवक से ठग ने 5 लाख ऐंठ लिए हैं. नरेश कुमार ने पुलिस थाने में एक रिपोर्ट पेश की है कि कुछ समय पहले उसका संपर्क भगत की कोठी इंस्टिट्यूट चलाने वाले अनिल भूरिया से हुआ. जिस पर उसने उसे इंडियन एयरफोर्स और नेवी में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 7 लाख रुपये की मांग की. साथ ही कहा कि उसे किसी प्रकार की कोई तैयारी नहीं करनी है. उसके घर पर अपने आप ही सरकारी नौकरी का कॉल लेटर आ जाएगा.

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख की ठगी

शास्त्री नगर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर भंवरलाल ने बताया कि इसके बाद पीड़ित युवक नरेश कुमार ने अनिल को 5 लाख रुपए दिए. बाकी के 2 लाख रुपये नौकरी लगने के बाद देना तय हुआ. पीड़ित युवक के पैसे देने के बाद न तो उसकी नौकरी लगी और न ही उसके घर कोई कॉल लेटर आया. जिस पर उसने युवक अनिल भूरिया से संपर्क किया तो उसका नंबर भी स्विच ऑफ मिला. साथ ही भगत की कोठी स्थित उसके कोचिंग इंस्टिट्यूट पर भी लंबे समय से ताला लगा हुआ मिला. जिस पर पीड़ित युवक नरेश कुमार ने खुद के साथ 5 लाख रुपये की ठगी होना महसूस किया.

पढ़ें- तीन नगर निगम के अब दो-दो टुकड़े हो जाएंगे...दिमाग था तो पहले कर लेते: गुलाबचंद कटारिया

उसने इस मामले की रिपोर्ट शास्त्री नगर थाना पुलिस में दर्ज करवाई. पुलिस ने बताया कि इस मामले में ठगी करने वाला युवक अनिल पहले से ही जोधपुर जेल में बंद है और भी कई लोगों के साथ सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी अनिल को जोधपुर सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर इस मामले की जांच की जाएगी.

जोधपुर. शहर में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. युवक से ठग ने 5 लाख ऐंठ लिए हैं. नरेश कुमार ने पुलिस थाने में एक रिपोर्ट पेश की है कि कुछ समय पहले उसका संपर्क भगत की कोठी इंस्टिट्यूट चलाने वाले अनिल भूरिया से हुआ. जिस पर उसने उसे इंडियन एयरफोर्स और नेवी में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 7 लाख रुपये की मांग की. साथ ही कहा कि उसे किसी प्रकार की कोई तैयारी नहीं करनी है. उसके घर पर अपने आप ही सरकारी नौकरी का कॉल लेटर आ जाएगा.

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख की ठगी

शास्त्री नगर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर भंवरलाल ने बताया कि इसके बाद पीड़ित युवक नरेश कुमार ने अनिल को 5 लाख रुपए दिए. बाकी के 2 लाख रुपये नौकरी लगने के बाद देना तय हुआ. पीड़ित युवक के पैसे देने के बाद न तो उसकी नौकरी लगी और न ही उसके घर कोई कॉल लेटर आया. जिस पर उसने युवक अनिल भूरिया से संपर्क किया तो उसका नंबर भी स्विच ऑफ मिला. साथ ही भगत की कोठी स्थित उसके कोचिंग इंस्टिट्यूट पर भी लंबे समय से ताला लगा हुआ मिला. जिस पर पीड़ित युवक नरेश कुमार ने खुद के साथ 5 लाख रुपये की ठगी होना महसूस किया.

पढ़ें- तीन नगर निगम के अब दो-दो टुकड़े हो जाएंगे...दिमाग था तो पहले कर लेते: गुलाबचंद कटारिया

उसने इस मामले की रिपोर्ट शास्त्री नगर थाना पुलिस में दर्ज करवाई. पुलिस ने बताया कि इस मामले में ठगी करने वाला युवक अनिल पहले से ही जोधपुर जेल में बंद है और भी कई लोगों के साथ सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी अनिल को जोधपुर सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर इस मामले की जांच की जाएगी.

Intro:जोधपुर
जोधपुर शहर में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर आम जनता के साथ ठगी करने के कई मामले सामने आते रहे हैं ।इसी क्रम में जोधपुर के शास्त्रीनगर थाना पुलिस में भी एक मामला सामने आया है जहां एक युवक अनिल भूरिया ने पीड़ित युवक को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर उसके साथ 5 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित युवक ने इस संबंध में शास्त्री नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई और पुलिस ने पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है।


Body:शास्त्री नगर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर भंवरलाल ने बताया कि नरेश कुमार ने पुलिस थाने में एक रिपोर्ट पेश की ।कि कुछ समय पहले उसका संपर्क भगत की कोठी इंस्टिट्यूट चलाने वाले अनिल भूरिया से हुआ। जिस पर उसने उसे इंडियन एयरफोर्स और नेवी में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 7 लाख रुपये की मांग की। साथ ही कहा कि उसे किसी प्रकार की कोई तैयारी नहीं करनी है उसके घर पर अपने आप ही सरकारी नौकरी का कॉल लेटर आ जाएगा। जिस पर पीड़ित युवक नरेश कुमार द्वारा युवक अनिल को 5 लाख रुपये दिए और बाकी के 2 लाख रुपये नौकरी लगने के बाद देना तय हुआ । पीड़ित युवक द्वारा पैसे देने के बाद ना तो उसकी नौकरी लगी और ना ही उसके घर कोई कॉल लेटर आया जिस पर उसने युवक अनिल भूरिया से संपर्क किया तो उसका नंबर भी स्विच ऑफ मिला साथ ही भगत की कोठी स्थित उसके कोचिंग इंस्टिट्यूट पर भी लंबे समय से ताला लगा हुआ मिला जिस पर पीड़ित युवक नरेश कुमार ने खुद के साथ 5 लाख रुपये की ठगी होना महसूस किया और उसने इस मामले की रिपोर्ट शास्त्री नगर थाना पुलिस में दर्ज करवाई। पुलिस ने बताया कि इस मामले में ठगी करने वाला युवक अनिल पहले से ही जोधपुर जेल में बंद है और भी कई लोगों के साथ सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है फिलहाल पुलिस ने पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है पुलिस ने बताया कि आरोपी अनिल को जोधपुर सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर इस मामले की जांच की जाएगी।


Conclusion:बाईट भवरलाल सब इंस्पेक्टर शास्त्रीनगर थाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.