जोधपुर. जिले के गगाड़ी गांव की नहर में दलित समाज की एक नाबालिग लड़की का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में रखवाया है. वहीं लड़की के परिजन हत्या की आशंका जताते हुए धरने पर बैठ गए हैं.
परिजनों का कहना है कि देचूं थाना क्षेत्र के चोमूं गांव निवासी यह लड़की गत 15 नवंबर को अपने घर से बिना बताए कहीं चली गई थी. इसके बाद परिजनों ने देचूं थाने में लड़की के अपहरण का मामला भी दर्ज करवाया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने लड़की को तलाशने के लिए कुछ नहीं किया.
मामला दर्ज करवाने के 4 दिन बाद नाबालिग लड़की का शव गगाड़ी गांव की नहर में मिलने से परिजनों और दलित समाज में भारी रोष है. परिजनों ने लड़की की हत्या की आशंका जताई है, साथ ही परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही और उदासीनता का आरोप लगाया है.
पढ़ेंः अलवरः सूखे नाले में मिला अज्ञात महिला का शव, रेप की आशंका
मृतका के परिजनों आरोप है कि 15 नवंबर को मामला दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने लड़की की तलाश नहीं की और मामला दर्ज करवाने के 4 दिन बाद लड़की का शव मिला है. लड़की के परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने के आरोप लगाए हैं.
मृतका के परिजनों सहित समाज के लोगों ने मांग की है कि जब तक इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कर मामले का खुलासा नहीं किया जाएगा. तब तक वे लोग अस्पताल की मोर्चरी के बाहर से शव नहीं उठाएंगे.