जोधपुर. शहर में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत गुरुवार को राजेंद्र प्रसाद ओझा के नाम पर बने मार्ग का लोकापर्ण करने पहुंचे. साथ ही उन्होंने कई अन्य कार्यक्रमों में शिरकत भी की.
केंद्रीय मंत्री ने पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का नाम लिए बगैर उन पर हमला बोलते हुए कहा कि वह ऐसे व्यक्ति है, जो अपने फायदे के लिए देश की गरिमा और सम्मान से समझौता करने में संकोच नहीं करते हैं.
पाकिस्तान ने करतारपुरा कॉरिडोर पर जारी किए गए पोस्टर और वीडियो में खालिस्तानी आंतकवादी भिंडरेवाला की फोटो, वीडियो और शामिल करने पर पूछे गए सवाल के जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान का चेहरा दोहरा नहीं है, वह पूरे देश और दुनिया के सामने बेनकाब हो चुका है.
पढ़ेः स्पेशल रिपोर्ट : मजबूरी ऐसी कि...कब्रगाह में पढ़ाई करते हैं बच्चे, यहीं खाते हैं मिड-डे मील
उन्होंने कहा पाकिस्तान के मामले में पीएम मोदी के नेतृत्व में कूटनीती से जीत हासिल की है. शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पाकिस्तान को दो सर्जिकल स्ट्राइक से दो बार झटका दिया है.