ETV Bharat / city

बद्रीराम जाखड़ बोले- मैं तो CM गहलोत के दिल में हूं...11 जाटों को राजनीतिक नियुक्ति पर जताया आभार - Rameshwar Dudi On REET EXAM

राजस्थान में हुई 56 राजनीतिक नियुक्तियों में खाली हाथ रहे पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ (Badriram Jakhar On Rajasthan Political Appointments) ने मुख्यमंत्री गहलोत की जमकर तारीफ की है. वहीं, रामेश्वर डूडी (Rameshwar Dudi On Agriculture) ने कृषि को फायदेमंद बनाने की नीति पर काम करने की बात कही है.

Badriram Jakhar On Rajasthan Political Appointments
बद्रीराम जाखड़ ने की सीएम गहलोत की तारीफ
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 1:59 PM IST

जोधपुर. प्रदेश में राज्य सरकार ने जो 56 राजनीतिक नियुक्तियां की है उनमें 11 पद जाटों को दिए गए हैं. लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नजदीकी पाली के पूर्व सांसद जाट नेता बद्रीराम जाखड़ (Badriram Jakhar On Rajasthan Political Appointments) को कोई नियुक्ति नहीं मिली. सेामवार को जोधपुर सर्किट हाउस में पूर्व प्रतिपक्ष नेता और राजस्थान एग्रो इंस्ट्रीज बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी के साथ आए जाखड़ से जब पूछा गया कि आपको नियुक्ति क्यों नहीं मिली? इस पर जाखड़ ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने 11 जाटों को राजनीतिक नियुक्तियां दी है.

डूडी को भी बोर्ड का अध्यक्ष बनाया है. मेरे पास जाटों के फोन आते हैं कि उनको क्या दिया है तो मैं उनको बताता हूं कि 11 जाटों को पद दिए हैं. हमें देने में किसी तरह की कमी नहीं रखी गई है. रही मेरी बात मैं तो मुख्यमंत्री जी के दिल में रहता हूं, हमेशा पार्टी के लिए काम करता रहूंगा. गौरतलब है कि बद्रीराम जाखड़ गहलोत के नजदीकी नेता है. ऐसा माना जा रहा था कि राजनीतिक नियुक्तियों में उन्हें कुछ बड़ा मिलेगा. लेकिन उनका नाम सूची में नहीं था. वे लगातार पार्टी के लिए काम कर रहे हैं.

बद्रीराम जाखड़ ने की सीएम गहलोत की तारीफ

गौरतलब है कि जिला परिषद के चुनावों में उनकी बेटी को जिला प्रमुख का टिकट मिलना तय माना जा रहा था लेकिन एन वक्त पर दिव्या मदेरणा के कडे़ रूख के चलते पार्टी ने लीला मदेरणा को जिला प्रमुख बना दिया था. ऐसे में माना जा रहा था कि राजनीतिक नियुक्तियों में उन्हें कोई पद मिलेगा.

रामेश्वर डूडी ने कहा कृषि को बनाएंगे फायदेमंद : प्रदेश में गठित राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी का कहना है कि कांग्रेस ने हमेशा किसाना हित की राजनीति की है. हम किसान की आय बढ़ाने के लिए कृत संकल्प है. राज्य सरकार ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है. जिसके मार्फत किसान को उद्यमिता से जोड़ने का प्रयास होगा. हमारा प्रयास होगा कि किसान केवल फसल पर आधारित नहीं हो. फसल के संभावित उत्पाद पर भी काम करे. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि आधारित उद्योग विकसित हो सके.

पढ़ें : Rajasthan Political Appointments: राजनीतिक नियुक्तियों में सभी वर्गों का रखा गया ध्यान, SC-ST वर्ग को भी तवज्जो : वेद प्रकाश सोलंकी

सरकार ने किसान कर्ज माफी का वादा किया था. कॉपरेटिव बैंकों का कर्ज हमने माफ (Rameshwar Dudi On Agriculture Loan) कर दिया. राष्ट्रीयकृ​त बैंकों के कर्ज माफी के लिए हम लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन कर रहे हैं. लेकिन केंद्र की सरकार इसकी और ध्यान नहीं दे रही. केंद्र सरकार किसान विरोधी है. इसका उदाहरण कृषि कानून थे. जिनको वापस करवाने में सैंकड़ों किसानों ने शहादत दी. डूडी ने कहा कि हमारी सरकार इस बार अलग से कृषि बजट पेश करने जा रही है. हमारे लिए किसान का हित सर्वोपरी हैं, क्योंकि किसान प्रदेश की रीढ की हड्डी है.

पढ़ें : राजस्थान राजनीतिक नियुक्तियों में CM गहलोत की छाप, पायलट कैंप के केवल 4 नेता...देखिए पूरी लिस्ट

रीट की सीबीआई जांच के सवाल पर डूडी ने कहा प्रदेश की एजेंसी (Rameshwar Dudi On REET EXAM) अच्छा काम कर रही है. सरकार ने तय किया है कि दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा. हम युवाओं के साथ है. पांच राज्यों में हो रहे चुनाव में उन्होंने कहा कि कांग्रेस मजबूत होगी. राजस्थान में भी हमारी सरकार दोबारा बनेगी. मुख्यमंत्री कौन होगा के सवाल पर कहा कि यह बाद में तय होगा. आलाकमान विधायकों को बुलाकर तय करता है. लेकिन मुख्यमंत्री कांग्रेस का बनेगा.

जोधपुर. प्रदेश में राज्य सरकार ने जो 56 राजनीतिक नियुक्तियां की है उनमें 11 पद जाटों को दिए गए हैं. लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नजदीकी पाली के पूर्व सांसद जाट नेता बद्रीराम जाखड़ (Badriram Jakhar On Rajasthan Political Appointments) को कोई नियुक्ति नहीं मिली. सेामवार को जोधपुर सर्किट हाउस में पूर्व प्रतिपक्ष नेता और राजस्थान एग्रो इंस्ट्रीज बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी के साथ आए जाखड़ से जब पूछा गया कि आपको नियुक्ति क्यों नहीं मिली? इस पर जाखड़ ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने 11 जाटों को राजनीतिक नियुक्तियां दी है.

डूडी को भी बोर्ड का अध्यक्ष बनाया है. मेरे पास जाटों के फोन आते हैं कि उनको क्या दिया है तो मैं उनको बताता हूं कि 11 जाटों को पद दिए हैं. हमें देने में किसी तरह की कमी नहीं रखी गई है. रही मेरी बात मैं तो मुख्यमंत्री जी के दिल में रहता हूं, हमेशा पार्टी के लिए काम करता रहूंगा. गौरतलब है कि बद्रीराम जाखड़ गहलोत के नजदीकी नेता है. ऐसा माना जा रहा था कि राजनीतिक नियुक्तियों में उन्हें कुछ बड़ा मिलेगा. लेकिन उनका नाम सूची में नहीं था. वे लगातार पार्टी के लिए काम कर रहे हैं.

बद्रीराम जाखड़ ने की सीएम गहलोत की तारीफ

गौरतलब है कि जिला परिषद के चुनावों में उनकी बेटी को जिला प्रमुख का टिकट मिलना तय माना जा रहा था लेकिन एन वक्त पर दिव्या मदेरणा के कडे़ रूख के चलते पार्टी ने लीला मदेरणा को जिला प्रमुख बना दिया था. ऐसे में माना जा रहा था कि राजनीतिक नियुक्तियों में उन्हें कोई पद मिलेगा.

रामेश्वर डूडी ने कहा कृषि को बनाएंगे फायदेमंद : प्रदेश में गठित राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी का कहना है कि कांग्रेस ने हमेशा किसाना हित की राजनीति की है. हम किसान की आय बढ़ाने के लिए कृत संकल्प है. राज्य सरकार ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है. जिसके मार्फत किसान को उद्यमिता से जोड़ने का प्रयास होगा. हमारा प्रयास होगा कि किसान केवल फसल पर आधारित नहीं हो. फसल के संभावित उत्पाद पर भी काम करे. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि आधारित उद्योग विकसित हो सके.

पढ़ें : Rajasthan Political Appointments: राजनीतिक नियुक्तियों में सभी वर्गों का रखा गया ध्यान, SC-ST वर्ग को भी तवज्जो : वेद प्रकाश सोलंकी

सरकार ने किसान कर्ज माफी का वादा किया था. कॉपरेटिव बैंकों का कर्ज हमने माफ (Rameshwar Dudi On Agriculture Loan) कर दिया. राष्ट्रीयकृ​त बैंकों के कर्ज माफी के लिए हम लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन कर रहे हैं. लेकिन केंद्र की सरकार इसकी और ध्यान नहीं दे रही. केंद्र सरकार किसान विरोधी है. इसका उदाहरण कृषि कानून थे. जिनको वापस करवाने में सैंकड़ों किसानों ने शहादत दी. डूडी ने कहा कि हमारी सरकार इस बार अलग से कृषि बजट पेश करने जा रही है. हमारे लिए किसान का हित सर्वोपरी हैं, क्योंकि किसान प्रदेश की रीढ की हड्डी है.

पढ़ें : राजस्थान राजनीतिक नियुक्तियों में CM गहलोत की छाप, पायलट कैंप के केवल 4 नेता...देखिए पूरी लिस्ट

रीट की सीबीआई जांच के सवाल पर डूडी ने कहा प्रदेश की एजेंसी (Rameshwar Dudi On REET EXAM) अच्छा काम कर रही है. सरकार ने तय किया है कि दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा. हम युवाओं के साथ है. पांच राज्यों में हो रहे चुनाव में उन्होंने कहा कि कांग्रेस मजबूत होगी. राजस्थान में भी हमारी सरकार दोबारा बनेगी. मुख्यमंत्री कौन होगा के सवाल पर कहा कि यह बाद में तय होगा. आलाकमान विधायकों को बुलाकर तय करता है. लेकिन मुख्यमंत्री कांग्रेस का बनेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.