जोधपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार दोपहर जोधपुर पहुंची. सर्किट हाउस में राजे के स्वागत के लिए सुबह से ही कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा थी. राजे ने पहुंचने के बाद सबकी बात सुनने का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से देरी से आने के लिए माफी भी मांगी. सर्किट हाउस पहुंचने से पहले राजे का हेलिकॉप्टर उदयपुर से सीधा उमेद भवन में उतरा. जहां वे भाजपा नेता मेघराज लोहिया के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल हुईं.
दूसरी बार सर्किट हाउस में मिली: वसुंधरा राजे दो बार राज्य की मुख्यमंत्री रही हैं, लेकिन जोधपुर (Vasundhara Raje Jodhpur visit) दौरे में कभी सर्किट हाउस नहीं आई थी. इसको लेकर सीएम गहलोत ने कई बार उनपर तंज कसा था. लेकिन इस बार राजे ने अपनी परिपाटी बदल दी. पिछले साल नवंबर में भी वो सर्किट हाउस में रहीं और दो दिन कार्यकर्ताओं से मिली थी.