ETV Bharat / city

जोधपुर: स्वच्छता सर्वेक्षण सर्वे में नंबर वन बनने के लिए निगम ने कसी कमर, शहरवासियों से मांगा सहयोग

author img

By

Published : Jan 15, 2021, 6:00 PM IST

जोधपुर में नगर निगम की ओर से शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए अभियान शुरू किया गया. इस दौरान महापौर ने कहा कि जल्द ही देश में स्वच्छता सर्वेक्षण सर्वे होने वाला है. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में पूरा योगदान देकर जोधपुर को प्रथम स्थान दिलाने के लिए निगम का सहयोग करें.

Campaign for cleanliness in Jodhpur, Jodhpur Municipal Corporation
जोधपुर नगर निगम महापौर वनिता सेठ

जोधपुर. शहर में नगर निगम बोर्ड बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार स्वच्छता को लेकर अभियान शुरू किया गया. इस अभियान का आगाज नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ और नगर निगम आयुक्त की ओर से जालोरी गेट चौराहे से किया गया.

जोधपुर नगर निगम महापौर वनिता सेठ

नगर निगम महापौर वनिता सेठ ने बताया कि चुनाव से पहले हमने आमजन से वादा किया था कि बोर्ड बनने के बाद सबसे पहले पूरे शहर को साफ-सुथरा बनाया जाएगा. वनिता सेठ ने बताया कि सबसे पहले शहर की प्रमुख सड़कों को साफ सुथरा किया जाएगा. उसके बाद शहर के वार्ड के अंदर साफ सफाई की जाएगी. वार्डों में साफ-सफाई के दौरान वहां के पार्षदों का पूरा सहयोग लिया जाएगा.

साथ ही सेठ ने कहा कि जल्द ही स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होने वाला है. इसको लेकर महापौर ने आमजन से अपील की है कि सभी सिटीजन स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेकर जोधपुर को प्रथम स्थान दिलाने के लिए निगम का सहयोग करें. आपको बता दें कि पिछले स्वच्छता सर्वेक्षण में भी जोधपुर को पहला मुकाम हासिल करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई थी. इस बार भी सर्वेक्षण में प्रथम स्थान लाने के लिए जोधपुर नगर निगम की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें- Army Day 2021: जोधपुर में विजय रण मैराथन का किया गया आयोजन

इस दौरान नगर निगम आयुक्त ने आमजन से अपील की है कि अपने वार्डों को साफ-सुथरा रखें. साथ ही निगम की ओर से कचरा संग्रहण के लिए जो गाड़ी आती है कचरा उसमें ही निस्तारण करें. क्योंकि कई लोग अभी भी कचरे को अपने घरों के बाहर ही डाल देते हैं जिससे कि गंदगी फैलती है. इसलिए लोगों से अपील की गई कि सभी अपने क्षेत्र में आने वाली गाड़ियों में कचरा निस्तारण करें. ताकि जोधपुर को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ बनाया जा सके.

जोधपुर. शहर में नगर निगम बोर्ड बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार स्वच्छता को लेकर अभियान शुरू किया गया. इस अभियान का आगाज नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ और नगर निगम आयुक्त की ओर से जालोरी गेट चौराहे से किया गया.

जोधपुर नगर निगम महापौर वनिता सेठ

नगर निगम महापौर वनिता सेठ ने बताया कि चुनाव से पहले हमने आमजन से वादा किया था कि बोर्ड बनने के बाद सबसे पहले पूरे शहर को साफ-सुथरा बनाया जाएगा. वनिता सेठ ने बताया कि सबसे पहले शहर की प्रमुख सड़कों को साफ सुथरा किया जाएगा. उसके बाद शहर के वार्ड के अंदर साफ सफाई की जाएगी. वार्डों में साफ-सफाई के दौरान वहां के पार्षदों का पूरा सहयोग लिया जाएगा.

साथ ही सेठ ने कहा कि जल्द ही स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होने वाला है. इसको लेकर महापौर ने आमजन से अपील की है कि सभी सिटीजन स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेकर जोधपुर को प्रथम स्थान दिलाने के लिए निगम का सहयोग करें. आपको बता दें कि पिछले स्वच्छता सर्वेक्षण में भी जोधपुर को पहला मुकाम हासिल करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई थी. इस बार भी सर्वेक्षण में प्रथम स्थान लाने के लिए जोधपुर नगर निगम की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें- Army Day 2021: जोधपुर में विजय रण मैराथन का किया गया आयोजन

इस दौरान नगर निगम आयुक्त ने आमजन से अपील की है कि अपने वार्डों को साफ-सुथरा रखें. साथ ही निगम की ओर से कचरा संग्रहण के लिए जो गाड़ी आती है कचरा उसमें ही निस्तारण करें. क्योंकि कई लोग अभी भी कचरे को अपने घरों के बाहर ही डाल देते हैं जिससे कि गंदगी फैलती है. इसलिए लोगों से अपील की गई कि सभी अपने क्षेत्र में आने वाली गाड़ियों में कचरा निस्तारण करें. ताकि जोधपुर को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ बनाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.