जोधपुर. प्रदेशवासियों को शुद्ध खाद्य सामग्री मिले और मिलावटखोरी रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. इसी के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जोधपुर की ओर से आमजन तक शुद्ध खाद्य सामग्री पहुंचे इसके समय-समय पर 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान चलाकर मिलावटखोरों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया मिलावट की शिकायत के अनुसार खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा मंगलवार शाम को जोधपुर के माता का थान स्थित बाबा रामदेव नगर में मदनलाल भील उर्फ पिंटू घर पर दबिश देकर खाद्य सुरक्षा टीम ने बेनामी 3000 किलोग्राम मिर्ची पाउडर जब्त कर सैम्पल लेकर जांच के लिए फ़ूड लेबोरेट्री भेजे हैं. साथ ही अग्रिम कार्रवाई तक उक्त गोदाम को सील कर दिया. डॉ. मण्डा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा और रेवत सिंह की टीम द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
यह भी पढ़ेंः जोधपुर: पहली बार एक दिन में 100 से ज्यादा कोरोना मरीज आए सामने
खाद्य सुरक्षा दल के अनुसार जब्त मिर्ची मसाले की अनुमानित कीमत करीबन 2 लाख बताई जा रही है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा ने बताया कि दबिश के दौरान प्रथम दृष्टया मिर्ची मसाले में कलर और अन्य मिलावटी पदार्थ होने के सबूत मिले हैं. यह मिलावटखोरी का काम अपने ही घर में जो कि कच्ची बस्ती की तंग गलियों में स्थित है. वहां बिना किसी पंजीकृत फर्म के कर रहा था, ताकि विभागीय नजरों से बच सके. यह मिलावटी मिर्ची मसाला उन फेरी वाले लोगों को बेचा जा रहा था, जो गांव-गांव व गली-गली जाकर लोगों को सस्ते दामो बेचते हैं. जब्त मिर्ची मसाले को लेकर खाद्य सुुरक्षा के मापदंडों के तहत जांचा जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.