ETV Bharat / city

जोधपुर सेंट्रल जेल में 5 कैदी कोरोना पॉजिटिव, इसी जेल में कैद है आसाराम भी

पिछले लंबे समय से कोरोना के प्रकोप से अछूती रही जोधपुर सेंट्रल जेल भी कोरोना की चपेट में आ गई है. गुरुवार को आई रिपोर्ट में जोधपुर सेंट्रल जेल के 5 कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से पहले एक कैदी की जमानत भी हो चुकी है. बता दें अपने ही गुरुकुल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में आसाराम भी इसी जेल में सजा काट रहे हैं.

jodhpur news, corona positive, jodhpur central jail
जोधपुर सेंट्रल जेल में 5 कैदी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 7:08 AM IST

Updated : Aug 7, 2020, 9:36 AM IST

जोधपुर. शहर में कोरोना वायरस अपने पैर तेजी से पसार रहा है. शहर में लगभग 7000 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके हैं. पिछले लंबे समय से कोरोना के प्रकोप से अछूती रही जोधपुर सेंट्रल जेल भी कोरोना की चपेट में आ चुकी है. गुरुवार को आई रिपोर्ट में जोधपुर सेंट्रल जेल के 5 कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. 5 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले इनमें से एक बंदी की जमानत भी हो चुकी है.

जोधपुर सेंट्रल जेल में 5 कैदी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. फिलहाल सभी पॉजिटिव मरीज को जोधपुर सेंट्रल जेल के पास ही में बनी महिला जेल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. जोधपुर सेंट्रल जेल में वर्तमान समय में 1200 से अधिक कैदी बंद है. कोरोना वैश्विक महामारी के बाद जोधपुर सेंट्रल जेल में महामारी को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. बाहर से आने वाले सभी नए बंदियों को जोधपुर सेंट्रल जेल प्रशासन द्वारा कोरोना के चलते महिला जेल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में 14 दिन तक रखा जाता है. जहां पर उनकी कोरोना जांच की जाती है.

महिला जेल में बने आइसोलेशन वार्ड में लगभग 14 दिन रखने के बाद उन्हें मुख्य जेल में शिफ्ट किया जाता है. हाल ही में जोधपुर सेंट्रल जेल में आए 39 नए कैदियों की कोरोना जांच करवाई गई थी, जिसमें से 5 कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. साथ ही रिपोर्ट आने की पहले ही एक कैदी की जमानत भी हो चुकी है. जेल प्रशासन द्वारा 5 में से एक बंदी की जमानत की सूचना चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है.

यह भी पढ़े- आगामी विधानसभा सत्र: जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर विधायक गंभीर नहीं!

हालांकि जोधपुर सेंट्रल जेल के लिए राहत भरी खबर यह भी है कि कोरोना से संक्रमित कैदी महिला जेल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में ही भर्ती है. वहां से जेल के अन्य जगह पर संक्रमण फैलने का खतरा काफी कम है, लेकिन फिर भी जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदी कोरोना संक्रमित होने के बाद जेल प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.

जोधपुर. शहर में कोरोना वायरस अपने पैर तेजी से पसार रहा है. शहर में लगभग 7000 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके हैं. पिछले लंबे समय से कोरोना के प्रकोप से अछूती रही जोधपुर सेंट्रल जेल भी कोरोना की चपेट में आ चुकी है. गुरुवार को आई रिपोर्ट में जोधपुर सेंट्रल जेल के 5 कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. 5 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले इनमें से एक बंदी की जमानत भी हो चुकी है.

जोधपुर सेंट्रल जेल में 5 कैदी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. फिलहाल सभी पॉजिटिव मरीज को जोधपुर सेंट्रल जेल के पास ही में बनी महिला जेल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. जोधपुर सेंट्रल जेल में वर्तमान समय में 1200 से अधिक कैदी बंद है. कोरोना वैश्विक महामारी के बाद जोधपुर सेंट्रल जेल में महामारी को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. बाहर से आने वाले सभी नए बंदियों को जोधपुर सेंट्रल जेल प्रशासन द्वारा कोरोना के चलते महिला जेल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में 14 दिन तक रखा जाता है. जहां पर उनकी कोरोना जांच की जाती है.

महिला जेल में बने आइसोलेशन वार्ड में लगभग 14 दिन रखने के बाद उन्हें मुख्य जेल में शिफ्ट किया जाता है. हाल ही में जोधपुर सेंट्रल जेल में आए 39 नए कैदियों की कोरोना जांच करवाई गई थी, जिसमें से 5 कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. साथ ही रिपोर्ट आने की पहले ही एक कैदी की जमानत भी हो चुकी है. जेल प्रशासन द्वारा 5 में से एक बंदी की जमानत की सूचना चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है.

यह भी पढ़े- आगामी विधानसभा सत्र: जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर विधायक गंभीर नहीं!

हालांकि जोधपुर सेंट्रल जेल के लिए राहत भरी खबर यह भी है कि कोरोना से संक्रमित कैदी महिला जेल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में ही भर्ती है. वहां से जेल के अन्य जगह पर संक्रमण फैलने का खतरा काफी कम है, लेकिन फिर भी जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदी कोरोना संक्रमित होने के बाद जेल प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.

Last Updated : Aug 7, 2020, 9:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.