जोधपुर. शहर के भदवासिया स्थित फ्रूट मंडी में मंगलवार दोपहर एक दुकान में आग लग गई. दुकान में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि आग लगने किसी तरह की जानहानी नहीं हुई. दुकानदारों ने आग लगने की सूचना दमकल को दी. सूचना के बाद नागौरी गेट, बासनी और शास्त्रीनगर फायर स्टेशन से 6 दमकले ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
फायरमैन प्रशांतसिंह ने बताया कि दुकान में बारदाना भरा होने से आग पर काबू करने में परेशानी हुई. क्योंकि खाली बोरी के बंडल अंदर तक जलते रहे. ऐसे में छह दमकलों ने यहां पानी डाला. इसके बाद एक बंडल बाहर निकालने के लिए जेसीबी लगाई गई. बंडल को खोलने पर एक बारगी फिर आग भड़कने लगी लेकिन दमकलें मौजूद रहने से आग पर काबू पाया जा सका.
पढ़ें- दोहरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड आरोपी अनिल जाट गिरफ्तार
राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश ने राजस्थान दिवस पर साफे का बढ़ाया मान
राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश के अध्यक्ष जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास ने राजस्थान दिवस के अवसर पर न केवल राजस्थानी साफा बांधना सीखा बल्कि लोकप्रिय राजस्थानी गीत धरती धोरा री की भी प्रस्तुति की. राजस्थान दिवस के अवसर पर जोधपुर के सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटीजन सोसाइटी की ओर से साफा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं और पुरुषों को साफा बांधने का प्रशिक्षण दिया गया.