जोधपुर. जिले के रेलवे वर्कशॉप में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर भगदड़ मच गई और रेलवे कर्मचारियों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी.
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 3 गाड़ियां मौके के लिए रवाना हुई. रेलवे वर्कशॉप में लगी आग से रेलवे वर्कशॉप में पड़ा सामान जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि गद्दे सहित रेलवे में काम आने वाले कपड़े अंदर पड़े थे जिससे कम समय में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
पढ़ें- कोरोना के बीच मनाया गया होली का त्यौहार, पुलिस भी रही सख्त
फिलहाल दमकल विभाग की टीम की ओर से मौके पर आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. दमकल विभाग के अनुसार रेलवे वर्कशॉप में पहले भी आग लगने की घटना हुई लेकिन उसके बावजूद भी वर्कशॉप में फायर सेफ्टी के उपकरण नहीं लगाए गए हैं. फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन दमकल विभाग की ओर से आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची है.