ETV Bharat / city

जोधपुर में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

जोधपुर के संगरिया क्षेत्र स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में रविवार दोपहर अचानक आग लग गई. फैक्ट्री पूरी तरह से आवासीय और औद्योगिक क्षेत्र के बीच में थी. ऐसे में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.

Fire in chemical factory i
जोधपुर में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग
author img

By

Published : May 2, 2021, 6:52 PM IST

जोधपुर. शहर के संगरिया क्षेत्र स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में रविवार दोपहर को अचानक भीषण आग लग गई. फैक्ट्री पूरी तरह से आवासीय और औद्योगिक क्षेत्र के बीच में थी. ऐसे में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन अंततः आग पर काबू पा लिया गया.

जोधपुर में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग

बता दें कि केमिकल फैक्ट्री होने से वहां रखे रसायनों में आग तेजी से फैलती गई. इसके अलावा कुछ ड्रम जिनमें रसायन भरा था. उनमें आग लगने से उसे बुझाने में ज्यादा मशक्कत हुई, क्योंकि ज्वलनशील रसायन पूरी तरह से खत्म होने पर ही आग बुझ पाई.

पढ़ें: SPECIAL : बच्चों और युवाओं पर अटैक कर रहा कोरोना...2020 के मुकाबले 2021 में 5-14 आयुवर्ग ज्यादा प्रभावित

इसके अलावा दमकल कर्मियों ने बताया कि सांगरीया के अमरावती नगर स्थित केमिकल फैक्ट्री में आग लगी थी. स्थानीय लोगों की सूचना पर अलग-अलग जगह से दमकले वहां पहुंची और आग पर काबू पाया गया. फिलहाल आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

तीसरे चरण का टीकाकरण : जोधपुर में 45 से कम उम्र के नागरिकों का वैक्सीनेशन...पहले दिन सिर्फ 6 जगह लगे शिविर

जोधपुर में 45 से कम आयु वर्ग के नागरिकों का टीकाकरण 1 मई से आरंभ हुआ. हालांकि आयु वर्ग को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. जोधपुर में 16 लाख नागरिकों को वैक्सीन लगना है. पहली खेप जोधपुर में 20 हजार वैक्सीन की पहुंची है. इसलिए सुबह 11 बजे बाद जयपुर से वैक्सीन आने के बाद टीकाकरण शुरू किया जा सका.

जोधपुर. शहर के संगरिया क्षेत्र स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में रविवार दोपहर को अचानक भीषण आग लग गई. फैक्ट्री पूरी तरह से आवासीय और औद्योगिक क्षेत्र के बीच में थी. ऐसे में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन अंततः आग पर काबू पा लिया गया.

जोधपुर में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग

बता दें कि केमिकल फैक्ट्री होने से वहां रखे रसायनों में आग तेजी से फैलती गई. इसके अलावा कुछ ड्रम जिनमें रसायन भरा था. उनमें आग लगने से उसे बुझाने में ज्यादा मशक्कत हुई, क्योंकि ज्वलनशील रसायन पूरी तरह से खत्म होने पर ही आग बुझ पाई.

पढ़ें: SPECIAL : बच्चों और युवाओं पर अटैक कर रहा कोरोना...2020 के मुकाबले 2021 में 5-14 आयुवर्ग ज्यादा प्रभावित

इसके अलावा दमकल कर्मियों ने बताया कि सांगरीया के अमरावती नगर स्थित केमिकल फैक्ट्री में आग लगी थी. स्थानीय लोगों की सूचना पर अलग-अलग जगह से दमकले वहां पहुंची और आग पर काबू पाया गया. फिलहाल आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

तीसरे चरण का टीकाकरण : जोधपुर में 45 से कम उम्र के नागरिकों का वैक्सीनेशन...पहले दिन सिर्फ 6 जगह लगे शिविर

जोधपुर में 45 से कम आयु वर्ग के नागरिकों का टीकाकरण 1 मई से आरंभ हुआ. हालांकि आयु वर्ग को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. जोधपुर में 16 लाख नागरिकों को वैक्सीन लगना है. पहली खेप जोधपुर में 20 हजार वैक्सीन की पहुंची है. इसलिए सुबह 11 बजे बाद जयपुर से वैक्सीन आने के बाद टीकाकरण शुरू किया जा सका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.