जोधपुर. शहर के सूरसागर थाना क्षेत्र के भील बस्ती इलाके में गुरुवार रात को दो गुटों के बीच आपसी विवाद को लेकर जमकर पथराव हो गया. पथराव के दौरान लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए. घायलों में युवक, महिलाएं और बच्चे भी शामिल है. पथराव की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत करवाया. साथ ही पुलिस थाने के जाप्ते को मौके पर तैनात किया गया.
घटना के बाद शुक्रवार को पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों द्वारा दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए दोनों पक्षों के लगभग 1 दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया हैं. थानाधिकारी सूरसागर किशन लाल बिश्नोई ने बताया कि गुरुवार रात को मेघवाल समाज और वाल्मीकि समाज के लोगों के बीच आपसी विवाद को लेकर पथराव हुआ. जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए.
पढ़ेंः महाराणा प्रताप के तथ्यों से छेड़छाड़ मामले में CM गहलोत की सफाई, कहा- वे सभी के प्रेरणास्त्रोत
थाना अधिकारी ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को शांत करवाया. दोनों पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर आपसी विवाद हुआ था, जिसमें पथराव किया गया है.
वहीं मौके पर भील बस्ती में घायल हुए युवक का कहना है कि रात को मोहल्ले में कुछ लोगों के मारने और चिल्लाने की आवाज आई. जिस पर आसपास के लोग घर से बाहर निकले तो देखा कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर पथराव कर रहे थे. जिसमें बीच-बचाव करने गए लोग भी घायल हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की है.