जोधपुर. भारतीय जनता पार्टी में टिकट वितरण के साथ असंतोष के स्वर भी उठ रहे हैं. कई जगहों पर दावेदारों की अनदेखी कर अन्य लोगों के टिकट देने कार्यकर्ता नाराजगी जता रहे हैं. लेकिन एक महिला कार्यकर्ता अपना टिकट कटने से इतनी आहत हुई कि उसने पार्टी में टिकटों की बेचे जाने की बात तक कह दी.
महिला कार्यकर्ता संगीता बोहरा ने वार्ड 24 से टिकट मांगा था. लेकिन उसकी जगह पर शेखर जैन को भाजपा ने प्रत्याशी बना दिया. इस पर संगीता ने जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी को फोन कर सवाल पूछे यहां तक कहा कि लॉकडाउन में आपके कहने पर दस हजार मास्क बांटे. अपने बच्चों को घर पर अकेला छोड़कर गली-गली घूमी फिर मेरा टिकट क्यों काटा गया?
संगीता बोहरा और जिलाध्यक्ष जोशी के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है. अलबत्ता संगीता बोहरा के इस ऑडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी ने कहा कि टिकट नहीं मिलने से निराश कार्यकर्ता हैं. अगर कोई टिकट बिका है तो इसकी जांच करवाई जानी चाहिए. अगर साबित हो जाए तो राजनीति छोड़ दूंगा.
पढ़ेंः टिकट को लेकर तकरार पर बोले पूनिया, कहा- बीजेपी लोकतांत्रिक पार्टी और ये लोकतंत्र का हिस्सा है
जोधपुर निगम चुनावों को लेकर प्रभारी के रूप में काम कर रहे पाली विधायक ज्ञानचंद पारिख ने कहा कि सभी नेताओं ने मिलकर टिकट बांटे हैं. टिकट बेचे जाने का आरोप गलत है. गौरतलब है कि संगीता बोहरा का ऑडियो रविवार रात से वायरल हो रहा है. लेकिन वह खुद प्रतिक्रिया देने के लिए उपलब्ध नहीं है. जबकि भाजपा के लिए यह परेशानी का सबब बन गया है.