जोधपुर. शहर में बुधवार को जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने अलग-अलग इलाकों में सफाई व्यवस्था देखने के लिए कई इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने शहर विकास से जुड़ी आवश्यकओं को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए.
बता दें कि बुधवार को शहर की सफाई व्यवस्था देखने के लिए कलेक्टर ने कई इलाकों का दौरा किया. इस दौरान वे मुख्य सफाई निरीक्षक कार्यालय भी पहुंचे. इसके अलावा वार्डों में सफाई के लिए बनाई गई व्यवस्थाएं भी देखी. उन्होंने बताया कि कोरोना के बाद सफाई व्यवस्था मजबूत होना बहुत जरूरी है और सरकार के भी निर्देश हैं कि कोरोना के बाद अब जनता की आवश्यकताओं पर पुनः ध्यान दिया जाना चाहिए.
उन्होंने बताया कि जोधपुर सफाई के मामले में फास्टेस्ट मूविंग सिटी का खिताब पहले भी जीत चुका है. साथ ही मार्च और अप्रैल में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में जोधपुर की अच्छी रेटिंग बने इसको लेकर कवायद शुरू कर दी गई है. लेकिन इसमें जनता का सहयोग मिलना आवश्यक है.
पढ़ें: सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फैलाया तो खैर नहीं, देनी होगी इतनी जुर्माना राशि
इसलिए जनसहयोग से शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा. इसमें डोर टू डोर कचरा संगठन के लिए काम करने वाले ऑटो और अन्य व्यवस्थाओं को और ज्यादा मजबूत किया जा रहा है. जिला कलेक्टर के साथ नगर निगम उत्तर और दक्षिण के आयुक्त रोहिताश सिंह और अमित यादव भी मौजूद रहे.