जोधपुर. जिले के लोहावट, ओसियां और फलोदी सहित बड़े भूभाग पर मंगलवार को मानसून से पहले अच्छी बारिश हुई. इस बारिश ने किसानों के चेहरे खिला दिए. अब किसान इसका फायदा उठाकर अपने खेतों में बुवाई की तैयारी करने में जुट गए हैं.
बुधवार को ही अनलॉक की नई गाइडलाइन के साथ लगभग पूरे बाजार खुलने से बड़ी संख्या में किसान कृषि सेवा केंद्र पर पहुंचे. जहां उन्होंने खरीदारी की. सेवा केंद्र के कर्मचारियों ने बताया कि फलोदी लोहावट ओसियां क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई है. इससे किसान बड़ी संख्या में बीज खरीदने हैं.
पढ़ेंः पायलट कैंप के दबाव का CM गहलोत के पास है जवाब, इसलिए अटका है मंत्रिमंडल में फेरबदल
इस बारिश का फायदा उठाने के लिए किसान बाजरे के साथ-साथ मूंगफली कपास में मूंग की बुवाई करेंगे. जब मानसून की बारिश होगी तो फसल को काफी फायदा होगा. मंगलवार को तेज अंधड़ के साथ पूरे जिले में रात को अच्छी खासी बारिश हुई थी जिसके चलते अब खेतों में भी आने वाले दिनों में रौनक नजर आएगी.