ETV Bharat / city

बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष की फेक आईडी बनाकर भेजे संदेश, कांग्रेस नेता जसोल का फेसबुक पेज हैक

कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह जसोल का फेसबुक पेज हैक हो गया है. उनके अकाउंट पर पिछले कुछ दिनों से अश्लील मैसेज शेयर किए जा रहे हैं. इस संबंध में जसोल ने बाड़मेर पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है. वहीं बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल के नाम से किसी बदमाश ने अकाउंट बना लिया (Fake FB page in the name of Sangeeta Beniwal) है. इससे आयोग के सदस्यों और अन्य लोगों को संदेश भेजे जा रहे हैं. हालांकि बेनीवाल ने इसे लेकर चेतावनी मैसेज शेयर कर दिया है.

Fake FB page in the name of Sangeeta Beniwal, Jasol account hacked
बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष की फेक आईडी बनाकर भेजे संदेश, कांग्रेस नेता जसोल का फेसबुक पेज हैक
author img

By

Published : May 18, 2022, 4:40 PM IST

जोधपुर. पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल और बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल के सोशल मीडिया अकाउंट्स से छेड़छाड़ हुई है. जसोल के फेसबुक पेज पर हैकर्स ने कई अश्लील वीडियो शेयर कर दिए हैं. वहीं बेनीवाल के नाम से दूसरा अकाउंट बना लिया गया है, जिससे आयोग के अधिकारियों सहित अन्य लोगों को मैसेज भेजे जा रहे हैं.

मेरा नहीं है अकाउंट: बेनीवाल ने इस संबंध में अपने फेसबुक फॉलोअर्स को चेतावनी मैसेज डाला है. बेनीवाल ने चेताया है कि उनके नाम से एक दूसरा आईडी किसी बदमाश ने बनाया है. इस पेज पर जो मोबाइल नंबर का उपयोग बदमाश ने किया है, वह उनका नहीं है. उन्होंने लिखा कि अगर किसी अन्य नंबर से उनके नाम से संदेश आए, तो उससे सावधान रहें. बता दें कि इससे पहले मुख्य सचिव उषा शर्मा के नाम से व्हाट्सऐप मैसेज शेयर कर पैसे मांगे गए थे.

पढ़ें: Rajasthan Governor Twitter account hacked : राज्यपाल कलराज मिश्र का टि्वटर अकाउंट हैक, 2 घंटे बाद अकाउंट रिकवर

10 दिन से पेज हैक: जसोल के नाम से फेसबुक पर वेरिफाइड पेज है. इस पेज से बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें फॉलो कर रखा है. इस पेज पर 3 मई को जसोल की ओर से परशुराम जयंति की शुभकामनाएं प्रेषित की गई थीं. इस पेज को हैकर्स ने 8 मई को हैक कर लिया (Congress leader Manvendra Singh Jasol FB page hacked) था. इसके बाद से लगातार इस पर अलग अलग पोस्ट हो रही हैं. जिसमें कुछ अश्लील कंटेट भी है. जसोल का कहना है कि यह पेज उन्होंने नहीं बनाया था, किसी ओर ने बनाया था. लेकिन इसको लेकर उन्होंने बाड़मेर पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है. इसके अलावा उनकी टीम भी इस पर काम कर रही है.

जोधपुर. पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल और बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल के सोशल मीडिया अकाउंट्स से छेड़छाड़ हुई है. जसोल के फेसबुक पेज पर हैकर्स ने कई अश्लील वीडियो शेयर कर दिए हैं. वहीं बेनीवाल के नाम से दूसरा अकाउंट बना लिया गया है, जिससे आयोग के अधिकारियों सहित अन्य लोगों को मैसेज भेजे जा रहे हैं.

मेरा नहीं है अकाउंट: बेनीवाल ने इस संबंध में अपने फेसबुक फॉलोअर्स को चेतावनी मैसेज डाला है. बेनीवाल ने चेताया है कि उनके नाम से एक दूसरा आईडी किसी बदमाश ने बनाया है. इस पेज पर जो मोबाइल नंबर का उपयोग बदमाश ने किया है, वह उनका नहीं है. उन्होंने लिखा कि अगर किसी अन्य नंबर से उनके नाम से संदेश आए, तो उससे सावधान रहें. बता दें कि इससे पहले मुख्य सचिव उषा शर्मा के नाम से व्हाट्सऐप मैसेज शेयर कर पैसे मांगे गए थे.

पढ़ें: Rajasthan Governor Twitter account hacked : राज्यपाल कलराज मिश्र का टि्वटर अकाउंट हैक, 2 घंटे बाद अकाउंट रिकवर

10 दिन से पेज हैक: जसोल के नाम से फेसबुक पर वेरिफाइड पेज है. इस पेज से बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें फॉलो कर रखा है. इस पेज पर 3 मई को जसोल की ओर से परशुराम जयंति की शुभकामनाएं प्रेषित की गई थीं. इस पेज को हैकर्स ने 8 मई को हैक कर लिया (Congress leader Manvendra Singh Jasol FB page hacked) था. इसके बाद से लगातार इस पर अलग अलग पोस्ट हो रही हैं. जिसमें कुछ अश्लील कंटेट भी है. जसोल का कहना है कि यह पेज उन्होंने नहीं बनाया था, किसी ओर ने बनाया था. लेकिन इसको लेकर उन्होंने बाड़मेर पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है. इसके अलावा उनकी टीम भी इस पर काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.