ETV Bharat / city

राम मंदिर के फैसले को सभी ने स्वीकार किया, प्रदेश में रही शांति : सचिन पायलट - उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट

रविवार को जोधपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहे उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राम मंदिर के फैसले पर संतोष व्यक्त किया, साथ ही उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है उसे देश ने स्वीकार किया है. प्रदेश में कहीं से भी किसी तरह की कोई अप्रिय वारदात घटना सामने नहीं आई है. वहीं प्रदेश सरकार ने ऐहतियात के तौर सुरक्षा के इंतजाम किए थे.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news
author img

By

Published : Nov 10, 2019, 11:50 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 9:04 AM IST

जोधपुर. उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट रविवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे, जहां उन्होंने मीडिया से कई अहम मुद्दों पर बात की. उन्होंने राम मंदिर के फैसले पर संतोष जताते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है, उसे देश के साथ-साथ प्रदेश की जनता ने भी स्वीकार किया है, और यह बता दिया है कि हम सब इस फैसले को मान रहे हैं. प्रदेश में कहीं से भी किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं आई है.

अंदरूनी कलह नहीं सुलझा पा रही है भाजपा और शिवसेना

पायलट ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार को लेकर संकट बना हुआ है. जब प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनी थी तब 3 दिन निकलने पर भाजपा ने हाय तौबा मचा दी थी, आज 15 दिन बाद भी वहां सरकार नहीं बन पा रही है. इसका जवाब भाजपा को देना चाहिए.

राम मंदिर के फैसले को सभी ने स्वीकार किया

पढ़ें- प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियां दिसम्बर तक, संघर्ष करने वालों को प्राथमिकता : सचिन पायलट

जनता को भाजपा से सवाल करना चाहिए कि प्री चुनाव गठबंधन होने के बाद भी अब तक सरकार क्यों नहीं बन पाई है. महाराष्ट्र में किसानों की बड़ी समस्याएं हैं लेकिन, यह दोनों पार्टियां अब तक अपनी अंदरूनी कलह नहीं सुलझा पा रही है. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस के गठबंधन को विपक्ष में बैठने का बहुमत मिला है.

बहुमत का फायदा उठा अकेले फैसले करती है भाजपा सरकार

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा जल्द ही देश में समान नागरिक संहिता जैसे कानून लाने की बात कहने के सवाल पर पायलट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर फैसला राजनीतिक फायदा लेने के लिए करती है. यह फैसला भी अगर करेगी तो चुनाव से पहले किया जाएगा.

पढ़ेंः राम मंदिर पर फैसला आने के बाद पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर

उन्होंने कहा कि सरकार को बहुमत की सरकार है. इन्हें संसद में मुद्दे लाकर फिर लागू करना चाहिए, जिससे कि लोकतंत्र कायम रहे. उन्होंने इस दौरान जम्मु-कश्मीर से हटाई गई धारा 370 का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भाजपा की बहुमत की सरकार इसलिए वो सारे फैसले खुद से ले लेती है, जबकि उन्हें सदन में सबसे चर्चा करनी चाहिए.

वहीं प्रदेश में टोल शुल्क पुन: लागू करने को लेकर उन्होंने सवाल को टाल दिया और कहा कि इसका जवाब मुख्यमंत्री जी ने दे दिया है, मैं इसके बारे में कोई कमेंट नहीं करूंगा.

जोधपुर. उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट रविवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे, जहां उन्होंने मीडिया से कई अहम मुद्दों पर बात की. उन्होंने राम मंदिर के फैसले पर संतोष जताते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है, उसे देश के साथ-साथ प्रदेश की जनता ने भी स्वीकार किया है, और यह बता दिया है कि हम सब इस फैसले को मान रहे हैं. प्रदेश में कहीं से भी किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं आई है.

अंदरूनी कलह नहीं सुलझा पा रही है भाजपा और शिवसेना

पायलट ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार को लेकर संकट बना हुआ है. जब प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनी थी तब 3 दिन निकलने पर भाजपा ने हाय तौबा मचा दी थी, आज 15 दिन बाद भी वहां सरकार नहीं बन पा रही है. इसका जवाब भाजपा को देना चाहिए.

राम मंदिर के फैसले को सभी ने स्वीकार किया

पढ़ें- प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियां दिसम्बर तक, संघर्ष करने वालों को प्राथमिकता : सचिन पायलट

जनता को भाजपा से सवाल करना चाहिए कि प्री चुनाव गठबंधन होने के बाद भी अब तक सरकार क्यों नहीं बन पाई है. महाराष्ट्र में किसानों की बड़ी समस्याएं हैं लेकिन, यह दोनों पार्टियां अब तक अपनी अंदरूनी कलह नहीं सुलझा पा रही है. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस के गठबंधन को विपक्ष में बैठने का बहुमत मिला है.

बहुमत का फायदा उठा अकेले फैसले करती है भाजपा सरकार

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा जल्द ही देश में समान नागरिक संहिता जैसे कानून लाने की बात कहने के सवाल पर पायलट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर फैसला राजनीतिक फायदा लेने के लिए करती है. यह फैसला भी अगर करेगी तो चुनाव से पहले किया जाएगा.

पढ़ेंः राम मंदिर पर फैसला आने के बाद पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर

उन्होंने कहा कि सरकार को बहुमत की सरकार है. इन्हें संसद में मुद्दे लाकर फिर लागू करना चाहिए, जिससे कि लोकतंत्र कायम रहे. उन्होंने इस दौरान जम्मु-कश्मीर से हटाई गई धारा 370 का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भाजपा की बहुमत की सरकार इसलिए वो सारे फैसले खुद से ले लेती है, जबकि उन्हें सदन में सबसे चर्चा करनी चाहिए.

वहीं प्रदेश में टोल शुल्क पुन: लागू करने को लेकर उन्होंने सवाल को टाल दिया और कहा कि इसका जवाब मुख्यमंत्री जी ने दे दिया है, मैं इसके बारे में कोई कमेंट नहीं करूंगा.

Intro:Body:
राम मंदिर के फैसले को सभी ने स्वीकार किया, प्रदेश में रही शांति

जोधपुर उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राम मंदिर के फैसले पर संतोष व्यक्त किया साथ ही उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है उसे बड़े देश ने स्वीकार किया और देश के साथ-साथ प्रदेश की जनता ने भी स्वीकार किया और यह बता दिया कि हम सब इस फैसले को मान रहे हैं प्रदेश में कहीं से भी किसी तरह की कोई अप्रिय वारदात घटना नहीं आई और प्रदेश सरकार ने इसके पूरे इंतजाम किए थे रविवार को एक दिवस के दौरे पर जोधपुर आए पायलट ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार का संकट बना हुआ है जब प्रदेश में कांग्रेसी सरकार बनी थी तब 3 दिन निकलने पर भाजपा ने हाय तौबा मचा दी थी आज 15 दिन बाद भी सरकार नहीं बन पा रही है इसका जवाब भाजपा को देना चाहिए पायलट ने कहा कि प्रदेश में पंचायतों के पुनर्गठन का काम लगभग पूरा हो गया है और जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी। प्रदेश में टोल शुल्क पुणे लागू करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसका जवाब मुख्यमंत्री जी ने दे दिया है मैं इसके बारे में कोई कमेंट नहीं करूंगा जब उनसे कब पूछा गया कि यह आपका मंत्रालय था आपका विभाग था तो क्या इस पर सहमति ली गई तो उन्होंने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है और मुख्यमंत्री ने इस पर स्थिति स्पष्ट कर दी है ऐसे में मैं इस पर कुछ नहीं बोल सकता पायलट ने कांग्रेस के संगठन पर बात करते हुए कहा कि संगठन में भी कुछ बदलाव होगा आने वाले दिनों में नए लोगों को जगह दी जाएगी और कर्मठ कार्यकर्ताओं को राजनीतिक नियुक्तियां दी जाएगी। पायलट ने आने वाले दिनों में होने वाले निकाय चुनाव में पार्टी की सफलता का दावा किया उन्होंने कहा कि इस बार में टिकट वितरण भी स्थानीय कार्यकर्ताओं की राय पर दिए हैं जिससे कि पार्टी को मजबूती प्रदान हो। गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा जल्दी देश में समान नागरिक संहिता जैसे कानून लाने की बात कहने के सवाल पर पायलट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर फैसला राजनीतिक फायदा लेने के लिए करती है यह फैसला भी अगर करेगी तो चुनाव से पहले किया जाएगा उन्होंने कहा कि सरकार को बहुमत की सरकार है इन्हें संसद में मुद्दे लाकर फिर लागू करना चाहिए जिससे कि लोकतंत्र कायम रहे।

नोट प्रेस कॉन्फ्रेंस की बाइट्स भेजी है कृपया इनका इस्तेमाल करेंConclusion:
Last Updated : Nov 11, 2019, 9:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.