जोधपुर. प्रदेश में राज्य सरकार की घोषणा के अनुरूप हर शनिवार को स्कूलों में 'नो बैग डे' होगा. इसकी (Saturday as No Bag Day in schools of Rajasthan) घोषणा 2020 में मुख्यमंत्री की ओर से की गई थी. लेकिन कोरोना के चलते इसे लागू नहीं किया जा सका था. जिसके बाद 1 जुलाई से शुरू हुए सत्र में इसे लागू करने के लिए शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं. ये व्यवस्था कक्षा 1 से 12वीं तक के लिए समान रहेगी.
जोधपुर शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला ने बताया कि नई व्यवस्था का पालन करने के लिए सभी को निर्देशित किया गया है. 'नो बैग डे' के प्रत्येक शनिवार के लिए अलग-अलग थीम तय की गई है. इसके अलावा 15 अगस्त, 26 जनवरी और 2 अक्टूबर के अतरिक्त सभी तरह के आयोजन शनिवार को किए जाएंगे.
1 से 12वीं के विधार्थियों के लिए थीम और समूह
शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार हर शनिवार अलग-अलग थीम पर आधारित गतिविधियां होंगी. इसके लिए पहली और दूसरी कक्षा के समूह का नाम अंकुर, तीसरी से पांचवी के समूह को प्रवेश, छठी से आठवीं के समूह को दिशा, नौवीं और दसवीं के समूह को क्षितिज और 11वीं-12वीं के समूह को उन्नति नाम दिया गया है. सभी तरह की गतिविधियां कक्षा की बजाय समूह पर आधारित होंगी.
यह रखी गई गई प्रत्येक शनिवार की थीम
सांखला ने बताया कि प्रत्येक माह के पहले शनिवार को 'राजस्थान को पहचानो' थीम रहेगी. दूसरे शनिवार को 'भाषा कौशल विकास', तीसरे शनिवार को 'खेलेगा राजस्थान-बढ़ेगा राजस्थान', चौथे शनिवार को 'मैं वैज्ञानिक बनूंगा' और पांचवे शनिवार को 'बालसभा मेरे अपनों के साथ' थीम रखी गई है.