जोधपुर. आने वाले दिनों में होने वाले कोरोना के वैक्सीनेशन से पहले ट्रायल के लिए शनिवार को जोधपुर में ड्राई रन किया गया. ड्राई रन ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें सभी टीकाकरण की औपचारिकताएं होती है, सिर्फ टीका नहीं लगता है. शहरी क्षेत्र में रेजिडेंसी डिस्पेंसरी में किए गए ड्राई रन में सामने आया है कि पॉइंट पर पहुंचने के बाद और टीका लगने में करीब 6 से 7 मिनट का समय एक व्यक्ति को लगेगा, लेकिन उसके बाद करीब 25 से 30 मिनट उसे ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा.
अगर किसी तरह का साइड इफेक्ट होता है, तो वहां डॉक्टर्स की टीम रहेगी. सभी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में बनाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी आज ट्रायल किया गया. इस ड्राई रन में 25-25 लोगों को शामिल किया गाय है. जोधपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलवंत मंडा ने बताया कि टीकाकरण की पूरी तैयारी कर ली गई है.
यह भी पढ़ें- बड़ी खबरः भिवाड़ी की उद्योग इकाई में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटीं दमकल की टीमें
127 कोल्ड चेन की व्यवस्था जोधपुर में हो गई है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र दोनों जगह पर स्टाफ को प्रशिक्षण देने का काम भी शुरू कर दिया गया है. पहले चरण में 20 हजार से अधिक हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण किया जाएगा. जोधपुर में कुल 127 कोल्ड स्टोरेज चेन तैयार की गई है. इसमें 13 लाख टीके स्टोरेज करने की क्षमता है. ऐसा माना जा रहा है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह तक जोधपुर में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो जाएगा.
यह होंगे वैक्सीनेशन ट्रायल के स्टेप
- टीका लगवाने वाले व्यक्ति को अपनी पूरी जानकारी दर्ज करवानी होगी.
- टीकाकरण केंद्र पर आधार कार्ड लेकर जाएंगे तो ओटीपी से वेरिफिकेशन होगा.
- अगर बतौर पहचान कार्ड पैन कार्ड प्रस्तुत होगा, तो उसमें ओटीपी वेरीफिकेशन की आवश्यकता नहीं होगी.
- इसके बाद टीके की पहली डोज लगाई जाएगी. टीका लगने के बाद 30 मिनट तक प्रत्येक व्यक्ति को ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा. जहां डॉक्टर्स की टीम मौजूद रहेगी.
- टीका लगने से पहले यह बताया जाएगा कि 28 दिन बाद दोबारा टीका लगेगा. इस दौरान आपको सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करनी होगी.
- ट्रायल के दौरान टीका लगवाने वाले वोलियंटर्स पर टीकाकरण के बाद उन पर नजर रखने के लिए डॉक्टर का एक समूह बनाया गया है. प्रत्येक टीका लगवाने वाले व्यक्ति को डॉक्टर का नंबर दिया जाएगा. आपात स्थिति में वह अपनी परेशानी उन्हें बता सकेंगे.