ETV Bharat / city

भारत-पाक बॉर्डर पर ड्रोन नई चुनौती, एंटी ड्रोन सिस्टम पर काम शुरू: IG पंकज कुमार - Construction of stadium on Bavlian post

जोधपुर बीएसएफ मुख्यालय पर आईजी पंकज कुमार ने कहा कि भारत-पाक बॉर्डर पर ड्रोन नई चुनौती है. हमने हमारे जवानों को एंटी ड्रोन सिस्टम के तहत मैकेनिज्म को लेकर प्रशिक्षित कर दिया है. उन्होंने बताया कि अब बवलियान चौकी पर अटारी सा नजारा नजर आएगा.

Drone is a new challenge on india Pakistan border
भारत पाक बॉर्डर पर ड्रोन नई चुनौती
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 1:13 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 1:46 PM IST

जोधपुर. पाकिस्तान बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल के सामने ड्रोन एक नई चुनौती बना है. लेकिन बहुत कम समय में ही हमने एंटी ड्रोन सिस्टम (work on anti drone system) विकसित कर लिया है. मंगलवार को जोधपुर बीएसएफ मुख्यालय पर आईजी पंकज कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि पहले जो अलग तरह की चुनौतियां थी वह अब ड्रोन पर शिफ्ट हो गई हैं. हमने हमारे जवानों को एंटी ड्रोन सिस्टम के तहत मैकेनिज्म को लेकर प्रशिक्षित कर दिया है. इस चुनौती का गंभीरता के साथ हम मुकाबला कर रहे हैं. इसके लिए लोकल पुलिस और एयरफोर्स से भी कॉर्डिनेट कर रहे हैं, जो ड्रोन की चुनौती में हमारे लिए सहायक सिद्ध हो रहा है.

उन्होंने बताया कि जोधपुर सीमा सुरक्षा बल जोधपुर फ्रंटियर के तत्वावधान में जैसलमेर के पास बवलियान चौकी पर अटारी बॉर्डर सा नजारा (Attari border view at Bavlian post) अगले महीने से नजर आएगा. फ्रंटियर के आईजी पंकज घूमर ने बुधवार को मुख्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि प्रत्येक देशवासी अंतरराष्ट्रीय सीमा देखने की चाहत रखता है. इसको ध्यान में रखते हुए बीएसएफ और राज्य सरकार के समन्वय से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बॉर्डर टूरिज्म डवलप किया जा रहा है.

भारत-पाक बॉर्डर पर ड्रोन नई चुनौती

पढ़ें- 29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी में होगा ड्रोन लाइट शो, 1000 ड्रोन करेंगे आसमान को रोशन

इसके तहत बवलियान चौकी पर 2000 लोगों के बैठने की क्षमता का स्टेडियम तैयार करवाया (Construction of stadium on Bavlian post) गया है. शुरुआती दौर पर वीकेंड पर यहां बीटिंग रिट्रीट का आयोजन किया जाएगा. फिलहाल, पाकिस्तान की ओर से ऐसा कोई आयोजन नहीं होगा क्योंकि पाकिस्तान की पोस्ट 2 किलोमीटर की दूरी पर है. यह चौकी तनोट माता मंदिर से 20 किमी की दूरी पर स्थित है. बबलीयान की चौकी के अलावा खाजूवाला, बीकानेर और सीमा चौकी सांचू बीकानेर में भी बॉर्डर टूरिज्म विकसित किया जाएगा.

Last Updated : Jan 25, 2022, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.