ETV Bharat / city

जोधपुर में पांव पसार रहा डेंगू...पिछले पांच दिन में 75 रोगी आए सामने - PSM HOD Dr. Suman Bhansali

जोधपुर में डेंगू अपने पांव पसारता ही जा रहा है. जिले में डेंगू के रोगियों की संख्या आए दिन बढ़ती ही जा रही है. वहीं, सितम्बर के महीने में डेंगू के अब तक 111 मरीज सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज में लगातार मरीज बढ़ते जा रहे हैं.

jodhpur news, dr SN medical college jodhpur, मथुरादास माथुर अस्पताल
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 5:33 PM IST

Updated : Oct 5, 2019, 8:10 PM IST

जोधपुर. प्रदेश के दूसरे बड़े शहर जोधपुर में डेंगू रोगियों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज में अक्टूबर के पहले पांच दिनों में ही 75 रोगी सामने आए हैं. जबकि, सिंतबर महीने में 111 रोगी सामने आए थे.

वहीं, अक्टूबर में पॉजिटिव आए रोगियों में कई महात्मा गांधी और मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती हैं. हालांकि, अभी किसी रोगी की डेंगू से जान नहीं गई है. लेकिन, जितनी तेजी से यह शहर में फैल रहा इसके चलते आने वाले दिनों में रोगियों की संख्या में इजाफा होगा. डॉक्टर्स इसकी वजह मानसून की लगातार सक्रियता बता रहे हैं जिसके चलते डेंगू के एडिज इज्पिटाई मच्छर के लार्वा को पनपने में अनुकूल वातावरण मिल रहा है.

जोधपुर में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे है

डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसएस राठौड का कहना है कि मौसमी बीमारियों के मरीजों के लिए मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में उपचार की पूरी व्यवस्थाओं की गई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि नियंत्रण की वजह से ही कांगों से मुक्त हो गए हैं. अन्य मौसमी बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ संपर्क बना हुआ है.

पढ़ें- अयोध्या केस में 17 अक्टूबर तक सुनवाई पूरी करें सभी पक्ष : CJI

मेडिकल कॉलेज के पीएसएम विभागाध्यक्ष डॉ सुमन भंसाली के अनुसार डेंगू के मरीज इन दिनों में ज्यादा सामने आ रहे है. शहर के ईलाकों में इनकी बहुलता देखी जा रही है. ऐसे में आमजन को भी इसको लेकर जागरूकता रखनी होगी. खास तौर से साफ पानी को घरों में एकत्र नहीं होने दें जिसमें एडिस मच्छर पनपता है.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमने प्रमुख क्षेत्रों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी है. जहां से डेंगू रोगी बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं. जिससे की नियंत्रण की प्रभावी कार्रवाई हो सके. विशेषज्ञों के अनुसार डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है ऐसी स्थिति में घरों में पानी एकत्र नहीं होने दें खासतौर से कूलर में पानी इन दिनों नहीं रखना चाहिए.

इन क्षेत्रों में सर्वाधिक असर

मेडिकल कॉलेज ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर बताया है कि शहर के मंडोर स्थित बीएसएफ कैम्पस, पाली रोड स्थित बासनी, झालामंड, केके कॉलोनी और भगत की कोइी क्षेत्र, भदवासिया और सांगरिया फांटा रोड इलाके से मरीजों की संख्या ज्यादा सामने आ रही है.

जोधपुर. प्रदेश के दूसरे बड़े शहर जोधपुर में डेंगू रोगियों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज में अक्टूबर के पहले पांच दिनों में ही 75 रोगी सामने आए हैं. जबकि, सिंतबर महीने में 111 रोगी सामने आए थे.

वहीं, अक्टूबर में पॉजिटिव आए रोगियों में कई महात्मा गांधी और मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती हैं. हालांकि, अभी किसी रोगी की डेंगू से जान नहीं गई है. लेकिन, जितनी तेजी से यह शहर में फैल रहा इसके चलते आने वाले दिनों में रोगियों की संख्या में इजाफा होगा. डॉक्टर्स इसकी वजह मानसून की लगातार सक्रियता बता रहे हैं जिसके चलते डेंगू के एडिज इज्पिटाई मच्छर के लार्वा को पनपने में अनुकूल वातावरण मिल रहा है.

जोधपुर में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे है

डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसएस राठौड का कहना है कि मौसमी बीमारियों के मरीजों के लिए मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में उपचार की पूरी व्यवस्थाओं की गई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि नियंत्रण की वजह से ही कांगों से मुक्त हो गए हैं. अन्य मौसमी बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ संपर्क बना हुआ है.

पढ़ें- अयोध्या केस में 17 अक्टूबर तक सुनवाई पूरी करें सभी पक्ष : CJI

मेडिकल कॉलेज के पीएसएम विभागाध्यक्ष डॉ सुमन भंसाली के अनुसार डेंगू के मरीज इन दिनों में ज्यादा सामने आ रहे है. शहर के ईलाकों में इनकी बहुलता देखी जा रही है. ऐसे में आमजन को भी इसको लेकर जागरूकता रखनी होगी. खास तौर से साफ पानी को घरों में एकत्र नहीं होने दें जिसमें एडिस मच्छर पनपता है.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमने प्रमुख क्षेत्रों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी है. जहां से डेंगू रोगी बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं. जिससे की नियंत्रण की प्रभावी कार्रवाई हो सके. विशेषज्ञों के अनुसार डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है ऐसी स्थिति में घरों में पानी एकत्र नहीं होने दें खासतौर से कूलर में पानी इन दिनों नहीं रखना चाहिए.

इन क्षेत्रों में सर्वाधिक असर

मेडिकल कॉलेज ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर बताया है कि शहर के मंडोर स्थित बीएसएफ कैम्पस, पाली रोड स्थित बासनी, झालामंड, केके कॉलोनी और भगत की कोइी क्षेत्र, भदवासिया और सांगरिया फांटा रोड इलाके से मरीजों की संख्या ज्यादा सामने आ रही है.

Intro:


Body:जोधपुर में पांव पसार रहा है डेंगू, पांच दिन में 75 रोगी आए सामने

जोधपुर। प्रदेश के दूसरे बडे शहर जोधपुर में डेंगू रोगियों की संख्या हर दिन बढती जारही है। डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज में अक्टूबर के पहले पांच दिनों में ही 75 रोगी सामने आए है। जबकि सिंतबर माह में 111 रोगी सामनेआए थे। अक्टूबर में पॉजिटिव आए रोगियोंमें कई महात्मा गांधी व मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती है। हालांकि अभी किसी रोगी की डेंगू से जान नहीं गई है। लेकिन जितनी तेजी से यह शहर में फैल रहा इसके चलते आने वाले दिनों में रोगियों की संख्या में इजाफा होगा। डॉक्टर्स की इसकी वजह मानसून की लगातार सक्रियता बता रहे है जिसके चलते डेंगू के एडिज इज्पिटाई मच्छर के लार्वा को पनपने में अनुकूल वातावरण मिल रहा है। डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसएस राठौड का कहना है कि मौसमी बीमारियों के मरीजों के लिए मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में उपचार की पूरी व्यवस्थाओं की गई है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि नियंत्रण की वजह से ही कांगों से मुक्त हो गए हैं। अन्य मौसमी बीमारियों को लेकर स्वासथ्य विभाग के साथ संपर्क बना हुआ है। मेडिकल कॉलेज के पीएसएम विभागाध्यक्ष डॉ सुमन भंसाली के अनुसार डेंगू के मरीज इन दिनों में ज्यादा सामने आ रहे है। शहर के ईलाकों में इनकी बहुलता देखी जा रही है। ऐसे में आमजन को भी इसको लेकर जागरूकता रखनी होगी। खास तौर से साफ पानी को घरों में एकत्र नहीं होने से जिसमें एडिस मच्छर पनपता है। उन्होंने बताया कि हमने प्रमुख क्षेत्रों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी है जहां से डेंगू रोगी बडी संख्या में सामने आ रहे हैं। जिससे की नियंत्रण की प्रभावी कार्रवाई हो सके। विशेषज्ञों के अनुसार डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है ऐसी स्थिति में घरों में पानी एकत्र नहीं होने दें खासतौर से कूलर में पानी इन दिनों नहीं रखना चाहिए।

इन क्षेत्रों में सर्वाधिक असर

मेडिकल कॉलेज ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर बताया है कि शहर के मंडोर स्थित बीएसएफ कैम्पस, पाली रोड स्थित बासनी, झालामंड, केके कॉलोनी एवं भगत की कोइी क्षेत्र, भदवासिया व सांगरिया फांटा रोड इलाके से मरीजों की संख्या ज्यादा सामने आ रही है।  

बाईट 1 डॉ सुमन भंसाली, एचओडी पीएसएम विभाग
बाईट 2 डॉ सुमन भंसाली, एचओडी पीएसएम विभाग
बाईट 3 डॉ एसएस राठौड़ प्राचार्य, डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज






Conclusion:
Last Updated : Oct 5, 2019, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.