ETV Bharat / city

Legends League: दिव्या मदेरणा से गहलोत की खीज, मदेरणा के अलावा सभी विधायकों को दिए पास - Divya Maderna name not in Pass list

जोधपुर में लीजेंड लीग क्रिकेट के मैच पास को लेकर शुक्रवार को मारामारी (Demand of passes for legends league) मची. कांग्रेस नेताओं और वैभव गहलोत तक को लोगों ने पास के लिए एप्रोच किया. इस बीच आरसीए ने पास जारी करने से यह बयान दे मना कर दिया कि यह आयोजन आरसीए की ओर से नहीं है. इसके बाद वैभव गहलोत ने उन नेताओं की सूची फेसबुक पर जारी कर दी, जिनको पास उपलब्‍ध करवाए गए हैं.

Divya Maderna name not in Pass list
दिव्या मदेरणा से गहलोत की खीज, मदेरणा के अलावा सभी विधायकों को दिए पास
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 4:26 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 7:35 PM IST

जोधपुर. बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में लीजेंड लीग क्रिकेट के मैच करवाना वैभव गहलोत के लिए जी का जंजाल बन गया है. हालांकि आधिकारिक रूप से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने इस मैच के आयोजन से पल्ला झाड़ लिया है. पास जारी करने को लेकर मची मारामारी के बीच वैभव गहलोत ने फेसबुक पर उन नेताओं की लिस्‍ट जारी कर दी जिनको पास दिए गए हैं. हालांकि इसमें ओसियां विधायक दिव्‍या मदेरणा और उनकी मां का नाम नहीं (Divya Maderna name not in Pass list) है.

शहर में 20 साल बाद हो रहे मैच के चलते लोगों में पास को लेकर मारा मारी बनी रही. खास तौर से कांग्रेस कार्यकर्ता दो दिनों से पास के लिए दबाव बना रहे थे. शुक्रवार दोपहर को वैभव गहलोत ने फेसबुक पर पार्टी नेताओं के नाम कितने-कितने पास जारी किए हैं, उसकी पूरी जानकारी शेयर कर दी. लेकिन इस लिस्‍ट में ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा और उनकी जिला प्रमुख मां लीला मदेरणा का नाम नहीं है. उनको पास नहीं दिए गए हैं. इसके अलावा जिले के सभी कांग्रेस विधायकों और यहां तक कि उप जिला प्रमुख को भी पास बांटे हैं.

पढ़ें: राजस्थानः आरसीए चुनाव पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, वैभव गहलोत गुट को बड़ा झटका

अध्यक्षों को दिए 200-200 पास, एमएलए को 50-50: जोधपुर शहर (उत्तर और दक्षिण) के लिए अध्यक्ष सलीम खान और नरेश जोशी को 200-200 पास, लोहावट विधायक किशनाराम विश्नोई, बिलाड़ा विधायक हीराराम विश्नोई, लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई, शेरगढ़ विधायक और शहर विधायक मनीषा पंवार को 50-50 पास दिए गए हैं. इसके अलावा नगर निगम उत्तर के महापौर कुंती देवड़ा, राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, उप जिला प्रमुख विक्रम विश्नोई को भी 50-50 पास दिए गए (50 cricket match passes to each Jodhpur MLAs) हैं. इसी तरह से विधानसभा चुनाव में सूरसागर से प्रत्याशी रहे प्रोफेसर अयूब खान, फलोदी प्रत्याशी रहे महेश व्यास को भी 50- 50 पास दिए हैं.

पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: जिला स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने दी बधाई

पहले झाड़ा पल्ला: जोधपुर में मैच की घोषणा होने के साथ ही पास को लेकर मारमारी शुरू हो गई थी. पिछले 2 दिनों से शहर के कांग्रेस नेता और राजनीतिक पद प्राप्त नेताओं के लिए पास की डिमांड परेशानी बन गई थी. इनमें कई ने सीधा वैभव गहलोत से भी संपर्क किया. सभी को एक ही जवाब मिला कि हमारे पास पास नहीं हैं. टिकट खरीद कर मैच देखें. इस बीच शुक्रवार दोपहर को आरसीए ने एक स्पष्टीकरण भी जारी किया. इसमें बताया गया कि इन मैचों के आयोजन के लिए स्‍टेडियम किराए पर दिया गया है. आरसीए का इसमें कोई रोल नहीं है, क्‍योंकि मैचों का आयोजन एक कंपनी कर रही है. इसके कुछ देर बाद वैभव गहलोत ने फेसबुक पर अपने नेताओं को दिए गए पास की जानकारी साझा कर दी.

जोधपुर. बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में लीजेंड लीग क्रिकेट के मैच करवाना वैभव गहलोत के लिए जी का जंजाल बन गया है. हालांकि आधिकारिक रूप से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने इस मैच के आयोजन से पल्ला झाड़ लिया है. पास जारी करने को लेकर मची मारामारी के बीच वैभव गहलोत ने फेसबुक पर उन नेताओं की लिस्‍ट जारी कर दी जिनको पास दिए गए हैं. हालांकि इसमें ओसियां विधायक दिव्‍या मदेरणा और उनकी मां का नाम नहीं (Divya Maderna name not in Pass list) है.

शहर में 20 साल बाद हो रहे मैच के चलते लोगों में पास को लेकर मारा मारी बनी रही. खास तौर से कांग्रेस कार्यकर्ता दो दिनों से पास के लिए दबाव बना रहे थे. शुक्रवार दोपहर को वैभव गहलोत ने फेसबुक पर पार्टी नेताओं के नाम कितने-कितने पास जारी किए हैं, उसकी पूरी जानकारी शेयर कर दी. लेकिन इस लिस्‍ट में ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा और उनकी जिला प्रमुख मां लीला मदेरणा का नाम नहीं है. उनको पास नहीं दिए गए हैं. इसके अलावा जिले के सभी कांग्रेस विधायकों और यहां तक कि उप जिला प्रमुख को भी पास बांटे हैं.

पढ़ें: राजस्थानः आरसीए चुनाव पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, वैभव गहलोत गुट को बड़ा झटका

अध्यक्षों को दिए 200-200 पास, एमएलए को 50-50: जोधपुर शहर (उत्तर और दक्षिण) के लिए अध्यक्ष सलीम खान और नरेश जोशी को 200-200 पास, लोहावट विधायक किशनाराम विश्नोई, बिलाड़ा विधायक हीराराम विश्नोई, लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई, शेरगढ़ विधायक और शहर विधायक मनीषा पंवार को 50-50 पास दिए गए हैं. इसके अलावा नगर निगम उत्तर के महापौर कुंती देवड़ा, राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, उप जिला प्रमुख विक्रम विश्नोई को भी 50-50 पास दिए गए (50 cricket match passes to each Jodhpur MLAs) हैं. इसी तरह से विधानसभा चुनाव में सूरसागर से प्रत्याशी रहे प्रोफेसर अयूब खान, फलोदी प्रत्याशी रहे महेश व्यास को भी 50- 50 पास दिए हैं.

पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: जिला स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने दी बधाई

पहले झाड़ा पल्ला: जोधपुर में मैच की घोषणा होने के साथ ही पास को लेकर मारमारी शुरू हो गई थी. पिछले 2 दिनों से शहर के कांग्रेस नेता और राजनीतिक पद प्राप्त नेताओं के लिए पास की डिमांड परेशानी बन गई थी. इनमें कई ने सीधा वैभव गहलोत से भी संपर्क किया. सभी को एक ही जवाब मिला कि हमारे पास पास नहीं हैं. टिकट खरीद कर मैच देखें. इस बीच शुक्रवार दोपहर को आरसीए ने एक स्पष्टीकरण भी जारी किया. इसमें बताया गया कि इन मैचों के आयोजन के लिए स्‍टेडियम किराए पर दिया गया है. आरसीए का इसमें कोई रोल नहीं है, क्‍योंकि मैचों का आयोजन एक कंपनी कर रही है. इसके कुछ देर बाद वैभव गहलोत ने फेसबुक पर अपने नेताओं को दिए गए पास की जानकारी साझा कर दी.

Last Updated : Sep 30, 2022, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.