जोधपुर. रमजान का महीना शुक्रवार से शुरू हो चुका है. ऐसे में लॉकडाउन के बीच जोधपुर में पुलिस प्रशासन ने रमजान माह को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. कोरोना संक्रमण के चलते जोधपुर के 7 पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है, कर्फ्यू इलाको में सर उदयमंदिर, नागौरी गेट, सदर बाजार थाना क्षेत्रों में मुस्लिम समाज के लोग ज्यादा रहते है.
इन इलाकों में रमजान के महीने में फल, खजूर और खाने पीने के समान की सप्लाई सुचारू रूप से हो. इसको लेकर डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर बैठक की ओर सप्लाई को सुचारू रूप से जारी रखने के भी निर्देश दिए. वहीं गुरुवार को डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने शहर इलाको में मस्जिदों का भी दौरा किया. सभी मुस्लिम समाज के लोगों से घरों में रहकर ही नमाज अदा करने की अपील की है.
डीसीपी ने बताया कि पुलिस मित्रों के माध्यम से भी सभी इलाकों में फ्रूट और जरूरी सामान की सप्लाई सुचारू रूप से करवाई जाएगी. साथ ही जोधपुर की तमाम मस्जिदों के मौलवियों ने भी आम जनता से घरों में रहकर नमाज पढ़ने की अपील की है. डीसीपी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते शहर में धारा 144 भी लगी हुई है. अगर कोई इन नियमों की पालना नहीं करेगा तो उनके खिलाफ कानून सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि वह लोग जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए घरों से ही नमाज अदा करेंगे.