जोधपुर. प्रदेश में महिला अत्याचार, दुष्कर्म जैसी घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय जयपुर की ओर से सभी जगह जिला स्तर पर 'ऑपरेशन आवाज' को शुरू किया गया है.
इस ऑपरेशन के तहत पुलिस अधीक्षक सहित महिला अपराध अनुसंधान सेल के अधिकारी, एनजीओ कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी महिलाएं, एएनएम सहित अलग-अलग संगठनों की ओर से ऑपरेशन आवाज के तहत महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास करेंगे.
ऑपरेशन आवाज के तहत पुलिसकर्मी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, एएनएम इत्यादि बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए अपने-अपने संपर्क नंबर वह हेल्पलाइन नंबर पर सभी महिलाओं के साथ आदान-प्रदान करेंगी.
पढ़ें: CM का PM को पत्र, बीआर एक्ट के प्रावधानों में किए संशोधनों पर पुनर्विचार की मांग की
साथ ही सभी थाना अधिकारी और बीट कांस्टेबल की ओर से अपने-अपने थाना क्षेत्रों में इस अभियान के तहत महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा. वहीं इस अभियान के तहत महिलाओं को उनकी सुरक्षा संबंधी योजना और महिला संबंधित कानून और महिला अपराध किस तरह से रोका जा सके उस बारे में जानकारी दी जाएगी.
Rajasthan International Folk Festival इस बार होगा वर्चुअल..
राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल इस बार कोराना के चलते वर्चुअल होने की संभावना है. इस साल 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल का 13 वां संस्करण होना प्रस्तावित था, लेकिन मार्च से देश में फैले कोरोना संक्रमण के चलते आयोजन निरस्त कर दिया गया. अब इसे वर्चुअल करवाने के लिए मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट प्रयासरत है.