ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमण और बकरीद को लेकर डीसीपी ने ली बैठक, क्षेत्रवासियों से लिए सुझाव

author img

By

Published : Jul 25, 2020, 9:29 AM IST

पूरे देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, जोधपुर में भी आए दिन नए मरीज सामने आ रहे हैं. जिसे लेकर प्रशासन ने फिर से सख्ती का रुख अपना लिया है. जोधपुर के DCP ईस्ट धर्मेंद्र यादव ने उम्मेद स्टेडियम इलाके में रहने वाले लोगों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने लोगों के सुझाव सुने और बकरीद में किस तरह की सुविधाएं रहेंगी इसको लेकर चर्चा की.

राजस्थान न्यूज, jodhpur news
DCP ईस्ट ने ली लोगों के साथ बैठक

जोधपुर. शहर में बढ़ रहे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के बाद प्रशासन और पुलिस एक बार फिर से सख्त हो चुकी है. इसी कड़ी में जोधपुर के डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र यादव की ओर से जोधपुर शहर के उम्मेद स्टेडियम इलाके में रहने वाले लोगों के साथ बैठक की गई.

इस बैठक में डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने शहर के भीतरी के इलाकों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की. साथ ही आगामी दिनों में आने वाली बकरीद में किस तरह की व्यवस्था रहेंगी उस बारे में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक ली गई.

DCP ईस्ट ने ली लोगों के साथ बैठक

डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि हल मोहल्ले में पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में कोरोना संक्रमण से किस तरह बचा जाए उस बारे में आम जनता को जागरूक किया जा रहा है. डीसीपी ने बताया कि बैठक में पुलिस मित्रों सहित क्षेत्रवासी भी सम्मिलित हो रहे हैं. साथ ही उनकी ओर से भी दिए गए सुझाव पर पुलिस अमल कर रही है, जिससे कि क्षेत्रवासियों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो.

पढ़ें- जोधपुर: शुक्रवार को 158 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 2 बुजुर्गों की उपचार के दौरान मौत

डीसीपी ने बताया कि रात 10 बजे के बाद कई क्षेत्रों में बदमाशों का जमावड़ा रहता है जिसके चलते पुलिस ने उन इलाकों में भी पेट्रोलिंग बढ़ाने का आश्वासन दिया है. साथ ही बैठक में आगामी बकरीद में किस तरह की व्यवस्था करनी है उस बारे में भी पुलिस द्वारा चर्चा की गई है. बैठक में मुस्लिम समुदाय के लोगों की ओर से दिए गए सुझाव भी पुलिस ने सुने जिससे कि शहर के भीतरी इलाकों में कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.

जोधपुर. शहर में बढ़ रहे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के बाद प्रशासन और पुलिस एक बार फिर से सख्त हो चुकी है. इसी कड़ी में जोधपुर के डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र यादव की ओर से जोधपुर शहर के उम्मेद स्टेडियम इलाके में रहने वाले लोगों के साथ बैठक की गई.

इस बैठक में डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने शहर के भीतरी के इलाकों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की. साथ ही आगामी दिनों में आने वाली बकरीद में किस तरह की व्यवस्था रहेंगी उस बारे में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक ली गई.

DCP ईस्ट ने ली लोगों के साथ बैठक

डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि हल मोहल्ले में पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में कोरोना संक्रमण से किस तरह बचा जाए उस बारे में आम जनता को जागरूक किया जा रहा है. डीसीपी ने बताया कि बैठक में पुलिस मित्रों सहित क्षेत्रवासी भी सम्मिलित हो रहे हैं. साथ ही उनकी ओर से भी दिए गए सुझाव पर पुलिस अमल कर रही है, जिससे कि क्षेत्रवासियों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो.

पढ़ें- जोधपुर: शुक्रवार को 158 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 2 बुजुर्गों की उपचार के दौरान मौत

डीसीपी ने बताया कि रात 10 बजे के बाद कई क्षेत्रों में बदमाशों का जमावड़ा रहता है जिसके चलते पुलिस ने उन इलाकों में भी पेट्रोलिंग बढ़ाने का आश्वासन दिया है. साथ ही बैठक में आगामी बकरीद में किस तरह की व्यवस्था करनी है उस बारे में भी पुलिस द्वारा चर्चा की गई है. बैठक में मुस्लिम समुदाय के लोगों की ओर से दिए गए सुझाव भी पुलिस ने सुने जिससे कि शहर के भीतरी इलाकों में कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.