ETV Bharat / city

दलित महिला ने पुलिसकर्मियों पर लगाया मारपीट करने का आरोप, ASI ससपेंड, पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज

author img

By

Published : Mar 7, 2021, 10:40 PM IST

जोधपुर में एक दलित महिला ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि मामले में पीड़ित महिला ने कुछ समय पहले भी एक पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Dalit woman accused of assaulting policemen,  दलित महिला ने पुलिसकर्मियों मारपीट करने का आरोप
जोधपुर में दलित महिला से मारपीट

जोधपुर. शहर के शास्त्रीनगर इलाके में शनिवार रात गस्त के दौरान पुलिसकर्मियों पर एमडीएम अस्पताल के पास रहने वाली दलित महिलाओं ने मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि वह विधवा है और कचरा बीनने का काम करती है. महिला ने आरोप लगाया है कि एमडीएम अस्पताल के पास रात्रि गस्त के समय कुछ पुलिसकर्मी आए और महिला के साथ बेरहमी से उसके साथ पिटाई की.

महिला के चिल्लाने पर उसके साथ मारपीट करने लग गए. मारपीट के दौरान महिला भागी और फिर आगे जाकर बेहोश होकर गिर गई. घटना के बाद महिला के साथ हुई मारपीट के मामले में पीड़ित महिला पुलिस के उच्चाधिकारियों से मिली और अपने साथ हुई आपबीती सुनाई.

पढ़ें- मैं भी अपनी मां की तरह भाजपा के दीपक को कभी बुझने नहीं दूंगी: वसुंधरा

मामले में दलित महिला की ओर से मारपीट का आरोप लगाने के बाद पुलिस के उच्चाधिकारियों ने इस मामले में शास्त्रीनगर थाने में तैनात एक एएसआई और पुलिस की गाड़ी के ड्राइवर, होम गार्ड के जवान के खिलाफ मामला दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू की है. साथ ही एसपी वेस्ट आलोक श्रीवास्तव ने एक एएसआई को सस्पेंड किया है और इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि मामले में पीड़ित महिला ने कुछ समय पहले भी एक पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जोधपुर. शहर के शास्त्रीनगर इलाके में शनिवार रात गस्त के दौरान पुलिसकर्मियों पर एमडीएम अस्पताल के पास रहने वाली दलित महिलाओं ने मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि वह विधवा है और कचरा बीनने का काम करती है. महिला ने आरोप लगाया है कि एमडीएम अस्पताल के पास रात्रि गस्त के समय कुछ पुलिसकर्मी आए और महिला के साथ बेरहमी से उसके साथ पिटाई की.

महिला के चिल्लाने पर उसके साथ मारपीट करने लग गए. मारपीट के दौरान महिला भागी और फिर आगे जाकर बेहोश होकर गिर गई. घटना के बाद महिला के साथ हुई मारपीट के मामले में पीड़ित महिला पुलिस के उच्चाधिकारियों से मिली और अपने साथ हुई आपबीती सुनाई.

पढ़ें- मैं भी अपनी मां की तरह भाजपा के दीपक को कभी बुझने नहीं दूंगी: वसुंधरा

मामले में दलित महिला की ओर से मारपीट का आरोप लगाने के बाद पुलिस के उच्चाधिकारियों ने इस मामले में शास्त्रीनगर थाने में तैनात एक एएसआई और पुलिस की गाड़ी के ड्राइवर, होम गार्ड के जवान के खिलाफ मामला दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू की है. साथ ही एसपी वेस्ट आलोक श्रीवास्तव ने एक एएसआई को सस्पेंड किया है और इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि मामले में पीड़ित महिला ने कुछ समय पहले भी एक पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.