जोधपुर. जिले के मसूरिया इलाके में बुधवार को 65 वर्षीय वृद्ध की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रताप नगर, देव नगर इलाके में पुलिस उपायुक्त प्रीति चंद्रा द्वारा कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई थी, जिसके बाद से ही अब सड़कें सूनी दिखाई दे रही है.
कर्फ्यू वाले क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं. साथ ही पुलिस की गाड़ियां हर गली मोहल्ले में आम जनता को घरों से बाहर नहीं निकलने को लेकर अनाउंसमेंट कर रही है, ताकि आम जनता कोरोना संक्रमण की चपेट में ना आ सकें. कर्फ्यू वाले इलाकों में पुलिस द्वारा हर गली हर मोहल्ले के बाहर लकड़ी के बैरिकेड लगाकर गलियों को ब्लॉक कर दिया गया है, ताकि कोई भी अपने गली मोहल्लों से बाहर नहीं निकल सके.
पढ़ें: CORONA के खिलाफ जंग में 'भारी' पड़ रहा भीलवाड़ा, 26 संक्रमितों में से 15 ठीक होकर घर लौटे
साथ ही संबंधित इलाके में पुलिस आरएसी और स्पेशल टास्क फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है. सड़कों पर लगे कैमरों की मदद से अभय कमांड कंट्रोल द्वारा भी निगरानी रखी जा रही है. बता दें कि मसूरिया इलाके में 65 वर्षीय वृद्ध के करुणा पॉजिटिव आने के बाद से ही प्रशासन अलर्ट हो गया और कोरोना संक्रमण से अन्य लोग संक्रमित ना हो, इसको लेकर इलाके में कर्फ्यू की घोषणा की गई थी.