ETV Bharat / city

शराब की दुकान खुलने से पहले पहुंच गए लोग, दोपहर तक धूप में खड़े रहने के बाद लौटना पड़ा निराश

author img

By

Published : May 4, 2020, 4:06 PM IST

लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति मिलने के बाद सोमवार सुबह से ही शराब के ठेकों के बाहर लोग पहुंचने लगे. लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारियों ने लगातार मॉनिटरिंग करते हुए दुकानें बंद करवाई. वहीं कई जगह शराब की दुकानें खुली और शराब बिकी भी.

crowd of liquor contracts, जोधपुर न्यूज
शराब की दुकान खुलने से पहले पहुंच गए लोग

जोधपुर. लॉकडाउन के तीसरे चरण में कई प्रकार की दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है. इसमें शराब की दुकानों के खुलने की घोषणा के साथ ही सोमवार को लंबे समय से शराब से दूर रहे लोग दस बजे से पहले ही नंबर लगाने ठेके पहुंच गए. खास बात यह थी कि शराब विक्रेताओं ने भी इसके इंतजाम पूरे कर रखे थे.

शराब की दुकान खुलने से पहले पहुंच गए लोग

शराब विक्रेताओं ने ठेके के बाहर कतारबद्ध खड़ा कर लोगों को टोकन भी जारी किए. जिसके कारण कई लोग शराब की दुकानों के आगे एकत्रित हो गए. वहीं कुछ दुकानदारों ने दुकान भी खोल दी, लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारी भी लगातार मॉनिटरिंग करते हुए दुकानें बंद करवाते रहे.

पढ़ें- बाड़मेर में पान की दुकान के ताले तोड़कर चोरी, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा के साथ 25 हजार पार

शहर के सर्किट हाउस के सामने स्थित शराब की बड़ी दुकान के बाहर शराब विक्रेता ने पूरी तैयारी के साथ लोगों को टोकन वितरित कर दिए, लेकिन दोपहर तक लोग यहां खड़े रहे. इस दौरान सहायक आबकारी अधिकारी गजेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने दुकान खोलने से मना करवा दिया. उन्होंने कहा कि जब तक स्थानीय प्रशासन अनुमति नहीं देगा, दुकान नहीं खुलेगी.

पढ़ें- कोटा: छावनी में बिना अनुमति के 1 घंटे तक धड़ल्ले से बिकी शराब, 100 से ज्यादा लोगों की लगी कतार

इसके चलते दोपहर तक लोग धूप में खड़े रहे. यही हाल शहर के अन्य जगहों पर भी रहा. वहीं शराब ग्राहकों का कहना था कि अब शराब की दुकान खोलनी चाहिए. इससे अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, क्योंकि लोग दौरान लगातार ब्लैक में शराब की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगेगी. इसको लेकर स्थानीय प्रशासन कोई निर्णय नहीं कर पाया, जबकि दूसरी ओर कई जगह पर दूर-दराज ठेके खुले और शराब बिक भी गई.

जोधपुर. लॉकडाउन के तीसरे चरण में कई प्रकार की दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है. इसमें शराब की दुकानों के खुलने की घोषणा के साथ ही सोमवार को लंबे समय से शराब से दूर रहे लोग दस बजे से पहले ही नंबर लगाने ठेके पहुंच गए. खास बात यह थी कि शराब विक्रेताओं ने भी इसके इंतजाम पूरे कर रखे थे.

शराब की दुकान खुलने से पहले पहुंच गए लोग

शराब विक्रेताओं ने ठेके के बाहर कतारबद्ध खड़ा कर लोगों को टोकन भी जारी किए. जिसके कारण कई लोग शराब की दुकानों के आगे एकत्रित हो गए. वहीं कुछ दुकानदारों ने दुकान भी खोल दी, लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारी भी लगातार मॉनिटरिंग करते हुए दुकानें बंद करवाते रहे.

पढ़ें- बाड़मेर में पान की दुकान के ताले तोड़कर चोरी, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा के साथ 25 हजार पार

शहर के सर्किट हाउस के सामने स्थित शराब की बड़ी दुकान के बाहर शराब विक्रेता ने पूरी तैयारी के साथ लोगों को टोकन वितरित कर दिए, लेकिन दोपहर तक लोग यहां खड़े रहे. इस दौरान सहायक आबकारी अधिकारी गजेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने दुकान खोलने से मना करवा दिया. उन्होंने कहा कि जब तक स्थानीय प्रशासन अनुमति नहीं देगा, दुकान नहीं खुलेगी.

पढ़ें- कोटा: छावनी में बिना अनुमति के 1 घंटे तक धड़ल्ले से बिकी शराब, 100 से ज्यादा लोगों की लगी कतार

इसके चलते दोपहर तक लोग धूप में खड़े रहे. यही हाल शहर के अन्य जगहों पर भी रहा. वहीं शराब ग्राहकों का कहना था कि अब शराब की दुकान खोलनी चाहिए. इससे अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, क्योंकि लोग दौरान लगातार ब्लैक में शराब की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगेगी. इसको लेकर स्थानीय प्रशासन कोई निर्णय नहीं कर पाया, जबकि दूसरी ओर कई जगह पर दूर-दराज ठेके खुले और शराब बिक भी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.