ETV Bharat / city

क्रिकेट कोच आत्महत्या मामले में परिजनों ने दर्ज की रिपोर्ट, जांच शुरू - कोच आत्महत्या मामला

जोधपुर के ओल्ड कैंपस कॉलेज के कमरे में क्रिकेट कोच नरेंद्र सिंह पंवार ने आत्महत्या कर लिया था. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने हत्या की धारा में मामला दर्ज कर निष्पक्ष जांच करने की मांग की थी. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले में जांच में जुटी है.

जोधपुर में आत्महत्या,  jodhpur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  क्रिकेट कोच नरेंद्र सिंह पंवार, Cricket coach suicide, राजस्थान में सुसाइड
क्रिकेट कोच आत्महत्या मामला
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 6:16 PM IST

जोधपुर. जिले में मंगलवार को ओल्ड कैंपस कॉलेज के कमरे में क्रिकेट कोच नरेंद्र सिंह पंवार ने आत्महत्या कर लिया था. जिसके बाद मृतक के परिजनों द्वारा एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर जमा होकर हत्याओं की धारा में मामला दर्ज कर निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.

क्रिकेट कोच के आत्महत्या मामले में जांच शुरू

मृतक नरेंद्र सिंह पंवार के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की. मृतक की आत्महत्या के बाद मृतक की मां ने भी वीडियो जारी कर कुछ लोगों पर धमकाने सहित मानसिक प्रताड़ना देने को लेकर शक जाहिर किया है. जिसके आधार पुलिस नामजद लोगों से पूछताछ कर रही है.

पढ़ेंः JNVU में छात्रों को प्रमोट करने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी

उदय मंदिर थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मृतक की मां और भाई द्वारा दी गई रिपोर्ट में उन्होंने जिन लोगों पर मानसिक प्रताड़ित करने सहित धमकाने का आरोप लगाया है. उन लोगों को पूछताछ के लिए बुला लिया गया है. साथ ही इस पूरे मामले में अनुसंधान किया जा रहा है.

थाना अधिकारी का कहना है कि मौके पर एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं, साथ ही मृतक के मोबाइल का सारा डाटा भी फॉर्मेट पाया गया है. जो कि एफएसएल टीम को भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम जानकारी मिल पाएगी. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच में जुटी है और जांच के आधार पर ही पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जोधपुर. जिले में मंगलवार को ओल्ड कैंपस कॉलेज के कमरे में क्रिकेट कोच नरेंद्र सिंह पंवार ने आत्महत्या कर लिया था. जिसके बाद मृतक के परिजनों द्वारा एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर जमा होकर हत्याओं की धारा में मामला दर्ज कर निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.

क्रिकेट कोच के आत्महत्या मामले में जांच शुरू

मृतक नरेंद्र सिंह पंवार के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की. मृतक की आत्महत्या के बाद मृतक की मां ने भी वीडियो जारी कर कुछ लोगों पर धमकाने सहित मानसिक प्रताड़ना देने को लेकर शक जाहिर किया है. जिसके आधार पुलिस नामजद लोगों से पूछताछ कर रही है.

पढ़ेंः JNVU में छात्रों को प्रमोट करने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी

उदय मंदिर थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मृतक की मां और भाई द्वारा दी गई रिपोर्ट में उन्होंने जिन लोगों पर मानसिक प्रताड़ित करने सहित धमकाने का आरोप लगाया है. उन लोगों को पूछताछ के लिए बुला लिया गया है. साथ ही इस पूरे मामले में अनुसंधान किया जा रहा है.

थाना अधिकारी का कहना है कि मौके पर एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं, साथ ही मृतक के मोबाइल का सारा डाटा भी फॉर्मेट पाया गया है. जो कि एफएसएल टीम को भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम जानकारी मिल पाएगी. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच में जुटी है और जांच के आधार पर ही पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.