जोधपुर. कोरोना के टीकाकरण को लेकर शुक्रवार को पूरे देश में ड्राई रन चलाया गया है. इसके तहत शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल में दो केंद्र स्थापित कर सफलतापूर्वक ड्राई रन किया गया. अस्पताल में चिकित्सा कर्मियों को इसमें शामिल किया गया. टीकाकरण के पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को ही टीके लगेंगे. ऐसे में इस अस्पताल में ही 2000 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाएंगे.
जिला प्रशासन अस्पताल में मॉडल वैक्सीनेशन सेंटर बनाने जा रहा है. जिससे आने वाले समय पर यहां लगातार टीकाकरण हो सके. अधीक्षक डॉ. एमके आचार्य ने बताया कि ड्राई रन सफलतापूर्वक किया गया है. कुछ छोटी-मोटी कमियां रही है, वह हमारी या मौजूदा टीकाकरण के संसाधनों से पूरी कर दी जाएगी. हम कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
पढ़ें- राजस्थान के भाजपा नेताओं ने जेपी नड्डा से की मुलाकात
ड्राई रन की निगरानी करने के लिए आईसीडीएस के उपनिदेशक श्रवण सिंह राजावत और आरसीएचओ डॉक्टर कौशल दवे मौजूद रहे. डॉक्टर दवे ने बताया कि पूर्व में किया गया ड्राइ रन भी सफल रहा था और आज भी ड्राई रन पूरी तरह सफल है. जोधपुर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में बिलाड़ा में भी आज ड्राई रन किया गया है. इसके अलावा एक निजी अस्पताल में भी वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किया गया है. इन सब की पूरी समीक्षा जिला कलेक्टर की अगुवाई में होगी और उसके बाद वैक्सीनेशन पर आगे का काम जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि जोधपुर जिले में कुल 127 कोल्ड चैन पॉइंट है और करीब 13 लाख टीके स्टोरेज करने की क्षमता विकसित की गई है.