जोधपुर. जिले में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. गुरुवार को संक्रमित रोगियों का रिकॉर्ड टूट गया. कुल 502 नए रोगी सामने आए, जबकि 8 लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई. अब तक कुल 16136 मामले सामने आए हैं और 231 की मौत हुई है. हालात ऐसे हो गए हैं कि महात्मा गांधी अस्पताल की मौजूदा व्यवस्था मरीजों की संख्या के आगे दम तोड़ रही है. इसके चलते गुरुवार को पूरे दिन शिकायतों का दौर चलता रहा.
ऐसे में जिला प्रशासन ने रात 10:00 बजे मेडिकल कॉलेज में एक आपात बैठक बुलाई. जिसमें मेडिसिन विभाग के डॉक्टर सहित अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष भी शामिल हुए. संभागीय आयुक्त समित शर्मा और जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह की अगुवाई में हुई इस बैठक में संभागीय आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि मरीजों के उपचार में कोई भी कोताही नहीं बरती जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि लगातार शिकायत आ रही है कि सीनियर डॉक्टर मरीजों को नहीं देख रहे हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सभी डॉक्टर को अपनी ड्यूटी करनी होगी. इसके अलावा जो अन्य ब्रांचेज है उनके डॉक्टर को भी सहयोग में काम में लिया जाए. इनमें खासतौर से नेत्र रोग विभाग और ईएनटी के डॉक्टर्स की सेवाएं ली जानी चाहिए.
पढ़ेंः अजमेरः केकड़ी में लगातार बढ़ते कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने की बैठक
बैठक में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि मेडिसिन विभाग के 3 सीनियर डॉक्टर अपना इस्तीफा दे रहे हैं. इस पर संभागीय आयुक्त ने कहा कि यह कॉल ऑफ ड्यूटी है इसे आपको करना है. इसपर डॉक्टर ने कहा कि वह 62 साल से अधिक उम्र के हैं. संभागीय आयुक्त कहा कि वे प्रोटोकॉल के साथ काम करें. लेकिन काम जरूर करें जिससे सेवाएं बाधित नहीं हो. संभागीय आयुक्त ने बताया कि महात्मा गांधी अस्पताल की मौजूदा क्षमता पूरी होना अभी बाकी है. लेकिन संसाधन चरमरा रहे हैं. इसके चलते मथुरादास माथुर अस्पताल में भी 300 बेड के कोविड वार्ड शुरू कर दिए हैं. जहां मरीजों का उपचार शुरू हो गया है. जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि एमजीएच में ऑक्सीजन की कमी नहीं हो इसके लिए लिक्विड ऑक्सीजन के टैंक मंगवाए गए हैं.
अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
मेडिकल कॉलेज में बैठक से पहले रात करीब 9:00 बजे जिला कलेक्टर एवं संभागीय आयुक्त ने महात्मा गांधी अस्पताल का औचक निरीक्षण शुरू किया. इस दौरान दोनों ने अस्पताल के कोविड वार्ड सहित सभी जगह का दौरा कर अस्पताल अधीक्षक को निर्देश दिए कि ऐसी व्यवस्था करें जिससे परिजनों को अपने मरीज की पूरी जानकारी मिलती रहे. इसके अलावा कुछ लोगों को पीपीई किट पहनने के लिए भी निर्देशित किया.
श्रीगंगानगर में पैर पसार रहा कोरोना
श्रीगंगानगर में गुरुवार को 55 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित रोगी और मिले हैं. इसके साथ ही जिले में पिछले 4 दिनों में मिलने वाले रोगियों की संख्या 260 हो गई है. जिला चिकित्सालय में अधिकारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.