जोधपुर. शहर में कोरोना पॉजिटिव के 4 मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा बड़ी संख्या में लगातार संदिग्ध रोगी सामने आ रहे हैं. साथ ही जो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, उनके संपर्क में आने वाले लोगों को आने वाले समय में भी अस्पताल आने की नौबत होने पर आइसोलेशन बेड कम नहीं पड़े, इसको लेकर जोधपुर प्रशासन के निर्देश पर डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने मथुरा दास माथुर अस्पताल में कोरोना ओपीडी शुरू कर दी है.
साथ ही वजन बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय वृद्धजन इकाई में संचालित होने वाले सभी विभागों को फिलहाल बंद कर दिया है. साथ ही परिसर में स्थित मातृ एवं शिशु रोग इकाई जनाना विंग को भी बंद कर दिया है. वहीं, मथुरा दास माथुर अस्पताल में भर्ती नवजात और प्रसूताओं को उम्मेद अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. बता दें कि इस जनाना विंग में 200 बेड की क्षमता है, अब इस पूरी विंग को आइसोलेशन विंग में तब्दील किया जा रहा है.
पढ़ें- Corona की जंग में प्रदेशवासियों का सहयोग, मुख्यमंत्री राहत कोष में 23 करोड़ से अधिक की राशि जमा
वहीं, एमडीएम में सामान्य ओपीडी सभी विभागों को बंद कर दिया गया है. यह सेवाएं महात्मा गांधी अस्पताल में संचालित की जा रही है. साथ ही जिला प्रशासन ने मथुरा दास माथुर अस्पताल के पास स्थित होटल जॉन बाई पार्क और होटल श्री राम एक्सीलेंसी को भी आइसोलेशन वार्ड के लिए अवाप्त कर ली गई है. जोधपुर में कोरोना के 4 मामले सामने आ चुके हैं, जिनका उपचार मथुरादास माथुर अस्पताल और एम्स में चल रहा है. इसके अलावा एक पाली के रोगी का भी यहां उपचार चल रहा है.