ETV Bharat / city

कोरोना लॉकडाउनः जोधपुर में तैनात कांस्टेबल राहुल ने विवाह की तारीख टाली...कहा- पहले देश सेवा, उसके बाद शादी - constable rahul marrige

झुंझुनू के रहने वाले एक कांस्टेबल की शादी अक्षय तृतीया के दिन थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते देश की सेवा में लगे होने के कारण कांस्टेबल ने अपनी शादी टाल दी. मौके पर कांस्टेबल जोधपुर में मंडोर थाने पर तैनात हैं.

jodhpur news  corona period news  constable rahul marrige  in lockdown marrige postpond
शादी करनी पड़ी कैंसिल...
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 5:06 PM IST

Updated : Apr 25, 2020, 6:57 PM IST

जोधपुर. कोरोना संक्रमण के चलते देश सहित पूरे प्रदेश में लॉकडाउन की घोषणा हो रखी है. ऐसे हालात में पुलिस के जवान 24 घंटे ड्यूटी कर आम जनता को घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में जोधपुर के मंडोर पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल राहुल हैं, जो कोरोना की जंग में योगदान दे रहे हैं और दिन-रात ड्यूटी कर रहे हैं.

शादी करनी पड़ी कैंसिल...

कांस्टेबल राहुल जिनकी शादी 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन होने वाली थी. लेकिन कोरोना महामारी में लॉकडाउन के कारण उन्होंने शादी करने से मना कर दिया और शादी की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया. राहुल का कहना है कि आज से उनकी शादी के कार्यक्रम शुरू होने वाले थे. हाथों में मेहंदी और हल्दी लगने वाली थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते वो अपने देश का फर्ज निभाते हुए जोधपुर में ही ड्यूटी पर तैनात हैं.

यह भी पढ़ेंः अब घर बैठे डॉक्टर्स से ले सकते हैं परामर्श...जोधपुर IIT ने पूरे देश के लिए तैयार किया टेलीमेडिसिन पोर्टल

राहुल जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के मंडोर पुलिस थाने में तैनात हैं. वे साल 2015 में राजस्थान पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे. वे मूलतः झुंझुनू के रहने वाले हैं और उनका ससुराल भी झुंझुनू के सूरतगढ़ में है. राहुल की होने वाली पत्नी भी अभी एमए कर रही है. अक्षय तृतीया पर उनके घर से बारात निकलने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते उनको अपनी शादी की तारीख आगे बढ़ानी पड़ी.

कांस्टेबल ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते शादी की तारीख आगे बढ़ाने के फैसले से उनकी पत्नी और उनके ससुराल वाले भी खुश हैं. साथ ही उनका परिवार भी इस फैसले से खुश है. कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे राजस्थान पुलिस के जवान महामारी के दौरान अपने घर परिवार को छोड़कर ड्यूटी कर रहे हैं और अपना फर्ज अदा कर रहे हैं. राहुल का कहना है कि जब कोरोना महामारी से स्थितियां सामान्य हो जाएंगी और लॉकडाउन खुल जाएगा, उसके बाद वे धूमधाम से शादी करेंगे.

जोधपुर. कोरोना संक्रमण के चलते देश सहित पूरे प्रदेश में लॉकडाउन की घोषणा हो रखी है. ऐसे हालात में पुलिस के जवान 24 घंटे ड्यूटी कर आम जनता को घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में जोधपुर के मंडोर पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल राहुल हैं, जो कोरोना की जंग में योगदान दे रहे हैं और दिन-रात ड्यूटी कर रहे हैं.

शादी करनी पड़ी कैंसिल...

कांस्टेबल राहुल जिनकी शादी 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन होने वाली थी. लेकिन कोरोना महामारी में लॉकडाउन के कारण उन्होंने शादी करने से मना कर दिया और शादी की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया. राहुल का कहना है कि आज से उनकी शादी के कार्यक्रम शुरू होने वाले थे. हाथों में मेहंदी और हल्दी लगने वाली थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते वो अपने देश का फर्ज निभाते हुए जोधपुर में ही ड्यूटी पर तैनात हैं.

यह भी पढ़ेंः अब घर बैठे डॉक्टर्स से ले सकते हैं परामर्श...जोधपुर IIT ने पूरे देश के लिए तैयार किया टेलीमेडिसिन पोर्टल

राहुल जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के मंडोर पुलिस थाने में तैनात हैं. वे साल 2015 में राजस्थान पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे. वे मूलतः झुंझुनू के रहने वाले हैं और उनका ससुराल भी झुंझुनू के सूरतगढ़ में है. राहुल की होने वाली पत्नी भी अभी एमए कर रही है. अक्षय तृतीया पर उनके घर से बारात निकलने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते उनको अपनी शादी की तारीख आगे बढ़ानी पड़ी.

कांस्टेबल ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते शादी की तारीख आगे बढ़ाने के फैसले से उनकी पत्नी और उनके ससुराल वाले भी खुश हैं. साथ ही उनका परिवार भी इस फैसले से खुश है. कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे राजस्थान पुलिस के जवान महामारी के दौरान अपने घर परिवार को छोड़कर ड्यूटी कर रहे हैं और अपना फर्ज अदा कर रहे हैं. राहुल का कहना है कि जब कोरोना महामारी से स्थितियां सामान्य हो जाएंगी और लॉकडाउन खुल जाएगा, उसके बाद वे धूमधाम से शादी करेंगे.

Last Updated : Apr 25, 2020, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.