ETV Bharat / city

जोधपुर: नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस की पर्यवेक्षक टीम टिकट के दावेदारों से की मुलाकात - जोधपुर नगर निगम चुनाव

जोधपुर नगर निगम चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों पार्टियों में तेजी से काम हो रहा है. इस कड़ी में प्रदेश कांग्रेस द्वारा जोधपुर नगर निगम को लेकर गठित की गई पर्यवेक्षकों की टीम कांग्रेस के दावेदारों से मुलाकात की है. इस टीम में वैभव गहलोत, प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी और एआईसीसी के सचिव बी पी सिंह भी शामिल हैं.

Jodhpur news, municipal elections, Congress observer team
नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस की पर्यवेक्षक टीम टिकट के दावेदारों से मुलाकात की
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 5:32 AM IST

जोधपुर. जोधपुर नगर निगम चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों पार्टियों में तेजी से काम हो रहा है. इस कड़ी में प्रदेश कांग्रेस द्वारा जोधपुर नगर निगम को लेकर गठित की गई पर्यवेक्षकों की कमेटी के सदस्य गुरुवार को जोधपुर शहर सूरसागर और सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के दावेदारों से मुलाकात करेंगे. पर्यवेक्षकों में वैभव गहलोत, प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी और एआईसीसी के सचिव बी पी सिंह भी शामिल हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश व्यास ने बताया कि एआईसीसी के सचिव बी पी सिंह, प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी और जोधपुर सांसद प्रत्याशी रहे वैभव गहलोत जोधपुर में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और वरिष्ठ नेताओं से फीड बैक लेंगे.

इस कार्यक्रम का आयोजन कायलाना रोड स्थित होटल में रखा गया है. इसके तहत सबसे पहले सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता पर्यवेक्षकों से मिलेंगे. इसके बाद जोधपुर शहर विधानसभा और उसके बाद सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता पर्यवेक्षकों से मिलकर निगम चुनाव के लिए बतौर प्रत्याशी अपनी दावेदारी रखेंगे. गौरतलब है कि जोधपुर शहर के नगर निगम उत्तर और दक्षिण के लिए कांग्रेस कुल 160 प्रत्याशियों को टिकट देगी. इसके चलते प्रदेश कांग्रेस ने पर्यवेक्षकों की कमेटी बनाई थी, जिसमें वैभव गहलोत को भी शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें- कब महफूज़ होंगी बेटियां! बाड़मेर में एक बार फिर नाबालिग बच्ची के साथ हैवानियत

अब यह कमेटी अगले 2 दिन में यहां से स्थानीय नेताओं की सलाह के आधार पर दावेदारों के नामों का पैनल बनाएगी और उसके बाद जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस पर अंतिम निर्णय लेंगे. पर्यवेक्षकों के साथ शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सईद अंसारी शहर विधायक मनीषा पंवार, राजेन्द्र सिंह सोलंकी, पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच, रमेश बोराणा और प्रोफेसर अयूब साथ रहेंगे. इस अवसर पर कोविड गाइडलाइन की पालना का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

जोधपुर. जोधपुर नगर निगम चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों पार्टियों में तेजी से काम हो रहा है. इस कड़ी में प्रदेश कांग्रेस द्वारा जोधपुर नगर निगम को लेकर गठित की गई पर्यवेक्षकों की कमेटी के सदस्य गुरुवार को जोधपुर शहर सूरसागर और सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के दावेदारों से मुलाकात करेंगे. पर्यवेक्षकों में वैभव गहलोत, प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी और एआईसीसी के सचिव बी पी सिंह भी शामिल हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश व्यास ने बताया कि एआईसीसी के सचिव बी पी सिंह, प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी और जोधपुर सांसद प्रत्याशी रहे वैभव गहलोत जोधपुर में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और वरिष्ठ नेताओं से फीड बैक लेंगे.

इस कार्यक्रम का आयोजन कायलाना रोड स्थित होटल में रखा गया है. इसके तहत सबसे पहले सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता पर्यवेक्षकों से मिलेंगे. इसके बाद जोधपुर शहर विधानसभा और उसके बाद सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता पर्यवेक्षकों से मिलकर निगम चुनाव के लिए बतौर प्रत्याशी अपनी दावेदारी रखेंगे. गौरतलब है कि जोधपुर शहर के नगर निगम उत्तर और दक्षिण के लिए कांग्रेस कुल 160 प्रत्याशियों को टिकट देगी. इसके चलते प्रदेश कांग्रेस ने पर्यवेक्षकों की कमेटी बनाई थी, जिसमें वैभव गहलोत को भी शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें- कब महफूज़ होंगी बेटियां! बाड़मेर में एक बार फिर नाबालिग बच्ची के साथ हैवानियत

अब यह कमेटी अगले 2 दिन में यहां से स्थानीय नेताओं की सलाह के आधार पर दावेदारों के नामों का पैनल बनाएगी और उसके बाद जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस पर अंतिम निर्णय लेंगे. पर्यवेक्षकों के साथ शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सईद अंसारी शहर विधायक मनीषा पंवार, राजेन्द्र सिंह सोलंकी, पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच, रमेश बोराणा और प्रोफेसर अयूब साथ रहेंगे. इस अवसर पर कोविड गाइडलाइन की पालना का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.