ETV Bharat / city

Randeep Surjewala in Jodhpur: राजनीति का धर्म होना चाहिए, धर्म की राजनीति नहीं: सुरजेवाला - Randeep Surjewala on Jodhpur Airport

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का कहना है (Randeep Surjewala on politics and religion) कि देश में राजनीति का धर्म है, लेकिन धर्म की राजनीति नहीं होनी चाहिए. अगर राजनीति का धर्म टूट जायेगा, तो राजनेता अपने मार्ग से भटक जाएगा. जो लोग धर्म की राजनीति करते हैं, उन्हें यह भेद समझने और उसे आत्मसात करने की जरूरत है.

Randeep Surjewala in Jodhpur
राजनीति का धर्म होना चाहिए, धर्म की राजनीति नहीं : सुरजेवाला
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 7:49 PM IST

जोधपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश में राजनीति का धर्म है, लेकिन धर्म की राजनीति नहीं होनी चाहिए. अगर राजनीति का धर्म टूट जायेगा, तो राजनेता अपने मार्ग से भटक जाएगा. जो लोग धर्म की राजनीति करते हैं, उन्हे यह भेद समझने और उसे आत्मसात करने की जरूरत है.

सुरजेवाला सोमवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात कर रहे थे. जब उनसे आम आदमी पार्टी का कांग्रेस का विकल्प बनने और गुजरात-राजस्थान में आने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि (Randeep Surjewala on AAP) यह लोकतांत्रिक देश है, यहां विभिन्न राजनीतिक पार्टियां आई हैं. सभी को अधिकार है, लेकिन अंतिम निर्णय जनता को करना होता है. आम आदमी के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा कांग्रेस ही करती आई है और आगे भी करेगी.

राजनीति का धर्म होना चाहिए, धर्म की राजनीति नहीं : सुरजेवाला

पढ़ें: रणदीप सुरेजवाला बोले- मोदी और महंगाई, दोनों हिंदुस्तान के लिए हानिकारक

उन्होंने कहा की राजस्थान सरकार ने जो क्रांतिकारी बजट पेश किया है वह बताता है कि कांग्रेस की प्राथमिकता क्या है. गुजरात चुनाव पर उन्होंने कहा कि पिछली बार हम थोड़े से अंतर से रह गए थे, लेकिन इस बार कड़ी मेहनत की जा रही है. वहां के प्रभारी रघु शर्मा से हमें उम्मीद है और इस बार वहां हमारी सरकार बनेगी.

पढ़ें: Mehangai Hatao Rally: रणदीप सुरजेवाला पहुंचे जयपुर, कहा- राजस्थान की वीर भूमि से जो हुंकार गूंजेगी वह पूरे देश में सुनाई देगी

इससे पहले एयरपोर्ट पर सुरजेवाला का कांग्रेस नेता डॉ. अजय त्रिवेदी ने स्वागत किया. वे एयरपोर्ट से पीपाड़ के लिए रवाना हुए. सुरजेवाला पीपाड़ में कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ के पिता के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से संवेदनाएं व्यक्त करेंगे.

जोधपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश में राजनीति का धर्म है, लेकिन धर्म की राजनीति नहीं होनी चाहिए. अगर राजनीति का धर्म टूट जायेगा, तो राजनेता अपने मार्ग से भटक जाएगा. जो लोग धर्म की राजनीति करते हैं, उन्हे यह भेद समझने और उसे आत्मसात करने की जरूरत है.

सुरजेवाला सोमवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात कर रहे थे. जब उनसे आम आदमी पार्टी का कांग्रेस का विकल्प बनने और गुजरात-राजस्थान में आने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि (Randeep Surjewala on AAP) यह लोकतांत्रिक देश है, यहां विभिन्न राजनीतिक पार्टियां आई हैं. सभी को अधिकार है, लेकिन अंतिम निर्णय जनता को करना होता है. आम आदमी के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा कांग्रेस ही करती आई है और आगे भी करेगी.

राजनीति का धर्म होना चाहिए, धर्म की राजनीति नहीं : सुरजेवाला

पढ़ें: रणदीप सुरेजवाला बोले- मोदी और महंगाई, दोनों हिंदुस्तान के लिए हानिकारक

उन्होंने कहा की राजस्थान सरकार ने जो क्रांतिकारी बजट पेश किया है वह बताता है कि कांग्रेस की प्राथमिकता क्या है. गुजरात चुनाव पर उन्होंने कहा कि पिछली बार हम थोड़े से अंतर से रह गए थे, लेकिन इस बार कड़ी मेहनत की जा रही है. वहां के प्रभारी रघु शर्मा से हमें उम्मीद है और इस बार वहां हमारी सरकार बनेगी.

पढ़ें: Mehangai Hatao Rally: रणदीप सुरजेवाला पहुंचे जयपुर, कहा- राजस्थान की वीर भूमि से जो हुंकार गूंजेगी वह पूरे देश में सुनाई देगी

इससे पहले एयरपोर्ट पर सुरजेवाला का कांग्रेस नेता डॉ. अजय त्रिवेदी ने स्वागत किया. वे एयरपोर्ट से पीपाड़ के लिए रवाना हुए. सुरजेवाला पीपाड़ में कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ के पिता के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से संवेदनाएं व्यक्त करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.