जोधपुर. जिला के नगर निगम के कांग्रेस पार्षदों की ओर से शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के बाहर किसनों के समर्थन में धरना दिया गया. साथ ही पार्षदों की ओर से केंद्र सरकार से मांग की गई कि कृषि के तीनों कानूनों को वापस लिया जाए. नगर निगम दक्षिण के पार्षद गणपत सिंह चौहान के नेतृव में यह धरना दिया गया.
गणपत सिंह चोहान ने कहा कि केंद्र सरकार तीनों काला कानूनों को तुरन्त प्रभाव से वापस ले. चौहान ने कहा कि हम किसानों के साथ है. किसान पिछले एक माह से दिल्ली की सर्दी में धरने पर बैठे हैं. लेकिन केन्द्र सरकार इस पर बिलकुल ध्यान नहीं दे रही है. सरकार को किसानो का दर्द महसूस करना चाहिए और जल्द से जल्द इन कानूनों को वापस लेनी चाहिए.
पढ़ें- जोधपुर में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन पूरी तरह सफल...
उन्होंने यह भी कहा कि पूरा देश आज किसानों के साथ है. साथ ही चोहान ने कहा कि आज हम एक दिन के लिए किसानों के समर्थन में धरना दे रहे हैं. अगर जरुरत पड़ी तो आगे भी किसनों के लिए आन्दोलन करेंगे.
जोधपुर: कांस्टेबल की सजगता से पकड़े गए वाहन चोर, कमिश्नर ने किया सम्मानित
जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन पुलिस की कार्यशैली को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार नवाचार करते रहते हैं. पुलिस कमिश्नरेट में प्रतिमाह उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी का चयन कर सम्मानित करने के साथ-साथ जो पुलिसकर्मी सजगता से काम करते हैं, उनको प्रोत्साहित करना नहीं भूलते.