जोधपुर. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जोधपुर के सरकारी कार्यालयों में मास्क लगाने की अनिवार्यता लागू की जा रही है. ये आदेश पूरे संभाग में भी लागू होंगे. संभागीय आयुक्त डॉ.सुमित शर्मा का कहना है कि मास्क लगाना सबसे बेहतर उपाय है कोरोना से बचने का, क्योंकि मास्क लगाने से हम खुद तो बचते ही हैं सामने वाले को भी बचाते हैं. उन्होंने बताया कि अगर संक्रमित व्यक्ति मास्क लगाए रखता है तो संक्रमण दूसरों में फैलने की आशंका कम हो जाती है.
डॉ. शर्मा ने कहा कि मास्क लगाना इस समय वैक्सीन का काम कर रहा है. जितने समय मास्क लगाते हैं, उतने समय कोरोना से बचे रहते हैं. यही कारण है कि समाज के सभी लोगों को इसकी पालना करनी चाहिए. उन्होंने बताया कि वर्तमान हालात में मास्क लगाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी हो गई है. इसकी पालना भी अनिवार्य रूप से करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
पढ़ें- जोधपुर : खेती और पशुपालन उद्यमिता से किसान बनेगा 'आत्मनिर्भर'...
गौरतलब है कि वर्तमान समय में बढ़ती आवाजाही के चलते लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना पूरी तरह से भूल गए हैं. इसके अलावा कई जगह पर मास्क भी नदारद रहता है, लेकिन अब जोधपुर शहर में जिस गति से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. ऐसे में प्रशासन को एक बार फिर कोरोना की गाइडलाइन के तीनों नियम मास्क की अनिवार्यता, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ धोने को लेकर जागरूकता अभियान शुरू करना पड़ रहा है.