जोधपुर. मंगलवार को अयूब खान ने निगम अधिकारियों की बैठक ली और विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा की. नगर निगम उत्तर के आयुक्त अयूब खान ने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन की सुविधा को देखते हुए शहर के नगर निगम को दो भागों में विभाजित किया है. हमें भी राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप काम करना है. उन्होंने कहा कि आमजन से जुड़े सभी कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए और साथ ही यहां आने वाले हर व्यक्ति को साथ शालीन व्यवहार किया जाए.
बैठक के बाद नगर निगम आयुक्त अयूब खान में नए भवन के निर्माण कार्यों के बारे में भी जाना, साथ ही अधिकारियों की बैठने की व्यवस्थाओं को भी देखा. अयूब खान ने कहा कि जल्द ही नगर निगम उत्तर नए भवन में कार्य शुरू कर देगा और इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. नगर निगम उत्तर के आयुक्त अयूब खान ने 26 जून को पदभार ग्रहण किया था.
पढ़ें: जोधपुर में पुलिस थाने के बाहर मची अफरा-तफरी, थाने के बाहर खड़ी सीज गाड़ियों में लगी आग
जनवरी में राज्य सरकार के निर्देश पर जोधपुर नगर निगम को 2 टुकड़ों में बांट कर 80-80 वार्डों के दो नगर निगम बना दिए गए. ऐसे में दोनों नगर निगमों के कार्यों का और अधिकारियों का विभाजन कर दिया गया. गौरतलब है कि जोधपुर नगर निगम के चुनाव गत वर्ष नवंबर में होने थे, लेकिन राज्य सरकार ने ऐन वक्त पर नया परिसीमन कर के 65 वार्डों को 100 वार्डों में परिवर्तित किया, लेकिन उसके बाद एक बार फिर सरकार ने इसमें बदलाव किया और जोधपुर के नगर निगम के दो टुकड़े कर दिए. दोनों नगर निगम में 80- 80 वार्ड बना दिए.