बिलाड़ा (जोधपुर). जयपुर-जोधपुर नेशनल हाईवे पर शनिवार देर रात सड़क हादसे में ट्रेलर चालक की मौत हो गई. वहीं ट्रक में सवार चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यह हादसा बिलाड़ा उपखंड के भावी कस्बे के निकट हुआ है.
हादसे के दरमियान वहां मौजूद धाकड़राम ने बताया कि जयपुर-जोधपुर नेशनल हाईवे पर भावी कस्बे के निकट बाहुबली मंदिर के समीप देर रात एक ट्रेलर और ट्रक में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. ऐसे में ट्रेलर चालक की मौके पर ही मौत और ट्रक में चालक सहित तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह भी पढ़ें: श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से बोलेरो के उड़े परखच्चे...4 की मौत, एक घायल
जानकारी के मुताबिक मृतक ट्रेलर चालक किशनाराम, नौसर का रहने वाला बताया जा रहा है. हादसे की जानकारी मिलने पर बिलाड़ा पुलिस मौके पर जांच में जुटी हुई है. बता दें कि नेशनल हाईवे पर बर से जोधपुर तक फोरलेन बनाने का निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे जगह-जगह सड़क पर बनाए डायवर्ट मोड़ से अक्सर सड़क हादसे होने की आशंका बनी रहती है. सड़क निर्माण का कार्य पिछले तीन साल से चल रहा है.